Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस उतार-चढ़ाव से गुजर रही है. आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई, जिसके बाद टीम का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है. अब रोहित ने टीम में अपने रोल के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके करियर में बदलाव आए. साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की.
क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘जब से मैंने शुरुआत की है, चीजें स्पष्ट रूप से बदल गई हैं. मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता था अब, मैं पारी की शुरुआत करता हूं. मैं कप्तान था अब, मैं नहीं हूं. हमारे चैंपियनशिप जीतने वाले सीज़न के मेरे कुछ साथी अब कोचिंग की भूमिका में हैं. इसलिए, भूमिकाएं बदल गई हैं बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन मानसिकता वही है.’
मुंबई इसी के लिए जानी जाती है- रोहित
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस टीम के लिए जो करना चाहता हूं, वह नहीं बदला है और वह है वहां जाकर खेल और ट्रॉफी जीतना. मुंबई इंडियंस इसी के लिए जानी जाती है। पिछले कुछ वर्षों में, हमने ट्रॉफी जीती हैं और उन परिस्थितियों से खेल को बदला है, जिन पर किसी को विश्वास नहीं था। यही एमआई और मुंबई की खासियत है.’
ये भी पढ़ें… LSG vs PBKS: पंजाब के क्यूरेटर ने इसे बनाया… लखनऊ की पिच पर बवाल, जहीर खान ने खड़ा किया बखेड़ा
टीम के प्लेयर्स की कर दी तारीफ
रोहित ने टीम की खासियत बताते हुए कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी, जो पहले भी यहां आ चुके हैं, बहुत अनुभव लेकर आए हैं और MI की संस्कृति को समझते हैं. फिर हमारे पास न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर हैं जो अनुभव और क्लास दोनों लाते हैं. विल जैक्स और रीस टॉपली जैसे खिलाड़ी विविधता लाते हैं, जबकि रयान रिकेल्टन एक रोमांचक युवा खिलाड़ी हैं. इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी टीम में कुछ अलग जोड़ता है और जब आप उन्हें एक सामूहिक इकाई के रूप में साथ लाते हैं. इसका बड़ा प्रभाव पड़ता है. हमारे पास कई युवा भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिनमें बहुत संभावनाएं हैं और मैं उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं. मेरा तत्काल लक्ष्य टाटा आईपीएल ट्रॉफी जीतना और मुंबई इंडियंस को गौरव वापस दिलाना है.’
Acid attack on beauty parlour owner on outskirts of Patna
PATNA: A beauty parlour owner was allegedly attacked with acid in Mokama on the outskirts of Patna, police…

