नई दिल्ली. चुनाव में पैसे का इतना बड़ा खर्च होता है कि अच्छे-अच्छे के भी पसीने छूट जाते हैं. लेकिन अगर आप सोचते हैं कि सभी नेताओं के पास पैसे की कोई कमी नहीं है तो आप गलत हैं. दरअसल, जो देश के पूरे अर्थतंत्र को संभालती है जिनके जिम्मे देश का वित्त विभाग है, उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव लड़ने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया कि उनके पास उतने पैसे नहीं है जितने एक लोकसभा चुनाव में खर्च होते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में. निर्मला सीतारमण ने एक टीवी कार्यक्रम में बात करते हुए है कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो जगहों से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे विनम्रता से ठुकरा दिया.

10 दिनों तक सोचने विचारने के बाद कहा, नहीं…निर्मला सीतारमण ने आगे बताते हुए कहा कि उन्होंने इस ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उनके पास उतने पैसे नहीं है जितने चुनाव जीतने के लिए जरूरी है. निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैंने 10 दिनों की सोच विचार के बाद आखिरकार नड्डाजी से माफी मांग ली और कहा मैं शायद ऐसा नहीं कर पाउंगी. क्योंकि मेरे पास उतने पैसे नहीं है जितने चुनाव जीतने के लिए चाहिए होता है. ” सीतारमण ने कहा कि मेरे सामने दो राज्यों में से विकल्प दिए गए थे. लेकिन मुझे इससे भी दिक्कत थी क्योंकि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में चुनाव जीतने के लिए कई चीजों के अलग मायने होते हैं. जैसे आप किस समुदाय से हैं, आपका धर्म क्या है, क्या आप इससे ताल्लुक रखती हैं क्या आप उससे ताल्लुक रखते हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मैं इस तरह की स्थितियों का सामना करने में सफल रहूंगी.

पार्टी के लिए प्रचार करेंगी वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि अध्यक्ष महोदय ने मेरी बातें सुनी और मेरे चुनाव न लड़ने को स्वीकार कर लिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या देश के वित्त मंत्री के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है तो उन्होंने कहा कि देश के समेकित निधि का फंड भारत का है न कि उनका. हालांकि सीतारमण ने यह जरूर कहा कि वे बीजेपी के प्रचार अभियान का हिस्सा रहेंगी और पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. वे कई मीडिया इवेंट को संबोधित करेंगी और देश में कई बीजेपी नेताओं के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के लिए प्रचार जरूर करेंगी.

राज्यसभा के कई सांसद चुनावी मैदान मेंभारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारा है. इनमें पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख हैं. हालांकि निर्मला सीतारमण इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं. बीजेपी ने अब तक 404 के करीब उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पश्चिम बंगाल के बसीरहाट लोकसभा सीट से संदेशखाली घटना की पीड़ित रेखा पात्रा और कंगना रनौत का नाम बीजेपी के लिस्ट में चौंकाने वाला है.
.Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Nirmala sitharamanFIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 06:09 IST



Source link