‘मैं बल्लेबाजी पर..’ इंग्लैंड को तड़पाने की कसम खाए बैठे सिराज, कचोट गई लॉर्ड्स की हार| Hindi News

admin

'मैं बल्लेबाजी पर..' इंग्लैंड को तड़पाने की कसम खाए बैठे सिराज, कचोट गई लॉर्ड्स की हार| Hindi News



IND vs ENG: टीम इंडिया ने इग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में इतिहास रचा और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था. तीसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. सिराज को ये हार ऐसी कचोट गई कि उन्होंने इंग्लैंड को तड़पाने की कसम खा ली है. लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया. बुमराह ने 50+ गेंदें खेलकर मेजबानों को जख्म दिया, इसके बाद सिराज ने खूंटा गाड़कर फिरंगियों के जख्म पर कील ठोकी थी. 
भारत को मिली थी हार
एक छोर रविंद्र जडेजा ने संभाला हुआ था. दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ढाल बनाकर इंग्लैंड की जीत के सामने अड़ गए थे. लेकिन अंत में जिस बॉल पर आउट हुए, उसमें न ही गेंदबाज की होशियारी थी और न ही मोहम्मद सिराज की गलती. सिराज से किस्मत ही रूठ गई और गेंद बल्ले से टकराकर रिवर्स टर्न होकर स्टंप में जा लगी. टीम इंडिया जीत से महज 22 रन दूर रह गई और सिराज इमोशनल हो गए थे. इस हार ने उन्हे काफी निराश किया. अब आगामी टेस्ट के लिए सिराज ने बल्लेबाजी पर फोकस करना भी शुरू कर दिया है. 11वें नंबर पर उतरकर सिराज ने इंग्लैंड को तंग करने की कसम खा ली है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले सिराज?
सिराज ने पिछली हार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने 2021 में भी आखिरी विकेट खोया था. मैं बहुत भावुक इंसान हूं. यह 2-1 भी हो सकता था. जड्डू भाई ने बहुत संघर्ष किया. लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि सीरीज खत्म नहीं हुई है और मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम करूंगा. हम ऑस्ट्रेलिया के बाद से अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत करते रहे. 22 रनों की हार दिल तोड़ने वाली थी.’
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: ‘कंधा कांड’ और फिर ICC का जुर्माना… फिर भी चलेगी DSP सिराज की ‘रंगबाजी’, यूं भरी हुंकार
जीत की ठानकर उतरे थे सिराज
सिराज ने आगे कहा, ‘गेंद को बल्ले के बीच में रखना और फिर भी बोल्ड होना. जिस तरह से हम साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे पूरा विश्वास था और मुझे लगा कि मैं आज आउट नहीं होऊंगा. लेकिन यह बदकिस्मती थी और दिल तोड़ने वाली थी क्योंकि नतीजा पूरी तरह से अलग हो सकता था.’



Source link