India vs England 3rd Test: लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट टीम इंडिया के हाथों से फिसलता नजर आया. 193 रन का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जिसके बाद लड़खड़ाती टीम इंडिया की हार की वजह के चर्चे भी तेज हुए. इस बीच ऋषभ पंत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा देखने को मिला है. ये खुलासा टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने किया है. उन्होंने बताया कि आकाश दीप आखिर क्यों चौथे दिन के अंत में बल्लेबाजी करने उतरे.
पंत की पोजीशन पर उतरे आकाश दीप
इंग्लैंड ने दूरी पारी में 192 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे. जवाब में टीम इंडिया ने अपने टॉप बल्लेबाजों को जल्दी खो दिया. चौथे दिन के अंत में ही भारत ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर का विकेट गंवा दिया था. सभी को पंत की उम्मीद थी, लेकिन उतरे आकाश दीप. 11 गेंदो का सामना किया और 1 रन बनाकर आउट हो गए. यहीं से मैच में इंग्लैंड ने पकड़ बना ली. अश्विन ने बताया कि पंत को आखिरी समय में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं है. उन्होंने एक मैच की कहानी भी बताई.
क्या बोले अश्विन?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आकाशदीप के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं. मीरपुर में हुआ वह टेस्ट मैच याद है जब भारत जीत के लिए लगभग 140 रनों का पीछा कर रहा था? तो मैं गेंदबाजी करने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठकर आराम कर रहा था. वहां बहुत गर्मी और उमस थी. मैं विश्लेषक के बगल में बैठा था और राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच) थोड़ी दूर पर थे. पहले दो विकेट गंवाने के बाद, ऋषभ ने राहुल भाई से कहा, ‘मैं बल्लेबाजी करने नहीं जा रहा हूं.’
ये भी पढ़ें.. VIDEO: जीत के लिए बेईमानी पर उतरा इंग्लैंड… जडेजा के साथ ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’, जड्डू ने दिखा दी औकात
इसी वजह से उतरे आकाश दीप?
अश्विन ने आगे कहा, ‘जब अगला विकेट गिरा और चौथे नंबर के बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए उतरना था. इस वजह से उन्हें पहले अक्षर पटेल और फिर जयदेव उनादकट को नाइटवॉचमैन के रूप में मैदान पर भेजना पड़ा. ऋषभ को दिन के आखिरी 30-40 मिनट में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं है. इसलिए उन्होंने आकाशदीप को भेजा. लेकिन देखिए, यह अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बचाने के बारे में है. जब आप आकाशदीप जैसे बल्लेबाज को भेजते हैं और फिर वह आउट हो जाता है, तो यह आपको और भी मुश्किल स्थिति में डाल देता है.’
F&Q
Q.1: लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने कितने रन बनाए?
जवाब- ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में 74 जबकि दूसरी पारी में 9 रन बनाए.
Q.2: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को कितने रन का लक्ष्य दिया था?
जवाब- इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा.
Q.3: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के किस बल्लेबाज ने शतक ठोका?
जवाब- लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने भारत की तरफ से शतकीय पारी खेली.