‘मैं आपकी पीड़ा…’ सदन में सपा विधायक रागिनी सोनकर ने CM योगी आदित्‍यनाथ को घेरा तो क्‍या मिला जवाब? – Who is Ragini Sonkar raised 1 Trillion questions CM yogi adityanath gave sharp reply says I can understand your pain UP Politics Akhilesh Yadav

admin

बेटियां मैदान में दिखाएंगी जलवा, अंडर-19 टूर्नामेंट की घोषणा! जानें शेड्यूल...

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 21, 2025, 19:22 ISTRagini Sonkar vs Yogi Adityanath : यूपी विधानसभा में बजट सत्र के चौथा दिन सपा विधायक रागिनी सोनकर ने यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार फेल होती जा रही है. सीएम योगी ने रागिनी…और पढ़ें
सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सरकार को लिया निशाने पर, सीएम योगी ने दिया करारा जवाब…हाइलाइट्ससपा विधायक रागिनी सोनकर ने यूपी सरकार पर निशाना साधा.सीएम योगी ने सपा विधायक के सवालों का करारा जवाब दिया.योगी ने यूपी की अर्थव्यवस्था और विकास पर जोर दिया.लखनऊ. यूपी विधानसभा में बजट सत्र का शुक्रवार को चौथा दिन सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का दावा कर रही है. यूपी में डबल इंजन की सरकार फेल होती जा रही है. इधर, सीएम योगी ने रागिनी के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘आपकी पीड़ा को समझ सकता हूं. आपके नेता (अखिलेश यादव) बोलते हैं कि भारत कभी विकसित देश नहीं बन सकता है. आपका बयान सपा के अनुरूप ही है.’

दरअसल, सदन में समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी ने महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा, ‘देश को विश्वगुरु बनाने की बात की जा रही है लेकिन देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है. आज अमीर और अमीर होता चला रहा है, गरीब और गरीब होता जा रहा है. आपके आंकड़े बताते हैं कि देश के 60 करोड़ लोग राशन पर आश्रित हैं. प्रतिवर्ष 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे जा रहे हैं. मिडिल क्लास की बात करें तो आरबीआई का आंकड़ा बताता है कि उसकी इनकम 2010-11 की तुलना में कम हुई है. महिलाओं की नौकरी जा रही है. हमारे मिडिल क्लास का पैसा जा रहा है. मेरा सवाल यह है कि वन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था कब बनेगी?’

उनको तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए : सीएम योगीइधर, सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवाल पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उनको तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए. यूपी ने एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य को रखा है.भारत पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है. भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है. 2027 तक भारत 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी वाला देश बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं. दुनिया की सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था वाला देश बन रहा है. इस पर 140 करोड़ देशवासियों को गर्व होना चाहिए. हो सकता है कि इससे कुछ लोगों अच्छा न लग रहा हो.’

‘सरकार ने यूपी में साढ़े सात लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी’उन्होंने आगे कहा, ‘यूपी देश का औद्योगिक निवेश का सबसे अच्छा डेस्टिनेशन बना है. हमारी सरकार ने यूपी में साढ़े सात लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी है. सिर्फ MSME सेक्टर से 2 करोड़ लोगो को नौकरी मिली है. हमने नए उद्यमी को पहले चरण में 5 लाख का ऋण भी मुहैया कराया है. यूपी में व्यक्ति की क्रय और जमा करने की सामर्थ्य बढ़ी है. गन्ना किसानों को 7 से 10 दिन में भुगतान हो रहा है. यूपी सर्वाधिक गन्ना, चीनी और एथनाल उत्पादन वाला प्रदेश बना है.’
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 21, 2025, 19:18 ISThomeuttar-pradesh’मैं आपकी पीड़ा…’ रागिनी सोनकर ने CM योगी को घेरा तो क्‍या मिला जवाब?

Source link