Sports

माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी, RCB के लिए 2024 हो सकता है ‘दोहरे जश्न’ का साल| Hindi News



Michael Vaughan: WPL फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. इस शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए 2024 ‘दोहरे जश्न’ का साल हो सकता है. यह महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन था, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम किया और नया इतिहास रचा. जो काम विराट कोहली एंड कंपनी, आरसीबी के लिए पिछले 16 साल में नहीं कर पाई उसे इन लड़कियों ने WPL के दूसरे सीजन में कर दिखाया.
RCB ने 16 साल का सूखा खत्म कियादिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया और फ्रेंचाइजी का 16 साल का सूखा खत्म किया. फाइनल में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. फिर ओपनरों ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई. यहां से ऐसा लगा कि दिल्ली स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टारगेट सेट करेगी.
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने सिर्फ 6 ओवरों में ही टीम को 61 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन यहां से दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और इसके बाद पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4, सोफी मोलिनेक्स ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट झटके. जवाब में आरसीबी को डिवाइन (32) और स्मृति मंधाना (31) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई. इसके बाद पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेली. 114 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 19.3 ओवर्स में हासिल कर लिया. 
माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी
माइकल वॉन ने टीम को बधाई देने के लिए एक्स का सहारा लिया और आगामी आईपीएल 2024 सीजन से पहले अपनी दिलचस्प भविष्यवाणी साझा की. वॉन ने एक्स पर लिखा, ‘शानदार टूर्नामेंट. आरसीबी के लिए अच्छी जीत !! अब क्या पुरुष इसे दोहरा सकते हैं!!! यह हो सकता है.’ फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली पुरुष टीम 22 मार्च को चेन्नई में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत करेगी. RCB पुरुष टीम आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती चरण के दौरान कुल 5 मैच खेलेगी.



Source link

You Missed

Dream to make Bihar number one; will ensure corruption-free govt: Tejashwi
Top StoriesOct 24, 2025

बिहार को नंबर वन बनाने का सपना है; टीके शाही ने दी गारंटी, सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त होगी

बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए INDIA ब्लॉक का चुनावी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को वादा किया…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 24, 2025

फोटो: वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी, इस ट्रैक पर होगा फायर क्रैकर शो; इन ६ तस्वीरों में देखें नजारा

वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियां जारी, घाटों पर जलेंगे 21 लाख दीप वाराणसी में देव दीपावली के…

Scroll to Top