ढाका: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां उसे 19 नवंबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे से पहले एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक कदम से बड़ा बवाल मच गया है. दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान मीरपुर के मैदान पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अपने देश का झंडा लगा दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश के कई फैंस ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है.
पाकिस्तान के झंडे लगाने पर मचा बड़ा बवाल
बांग्लादेशी फैंस ने सोशल मीडिया पर पूछा कि कई देश बांग्लादेश आते हैं और बहुत से मैच खेलते हैं, लेकिन किसी भी देश ने प्रैक्टिस सेशन में अपने देश का झंडा नहीं लगाया. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने ऐसा क्यों किया? वे क्या साबित करना चाहते हैं.
पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उनसे प्रैक्टिस सेशन के दौरान झंडे हो हटाने की मांग भी की गई. वहीं, कुछ यूजर्स ने तो इसे शर्मनाक बताया. फैंस ने इस सीरीज को रद्द करने और इस तरह के कदम पर बैन लगाने की मांग की है.
pic.twitter.com/ksSxWKAIFF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 16, 2021
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई दी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि इस दौरे पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज 19 नवंबर से 22 नवंबर तक खेली जाएगी. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक खेली जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप से खाली हाथ लौटी थी पाकिस्तानी टीम
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की शुरुआत बेहद भयानक रही थी. पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद रही सही कसर न्यूजीलैंड की टीम ने भी पूरी कर दी. न्यूजीलैंड ने भी भारत को 8 विकेट से मात दे दी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारत संभल नहीं पाया और अगले लगातार 3 मैच जीतकर भी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गया. भारत को इस टूर्नामेंट में हराने वाली न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम खाली हाथ लौटीं. मजे की बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया को भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में हराया था, और अब वही टीम वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. पाकिस्तान की टीम जब सेमीफाइनल में पहुंची तो उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इसके अलावा फाइनल में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस तरह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को उस दर्द का सामना करना पड़ा, जो टीम इंडिया ने झेला है.
Source link
BJP consolidates Mahayuti dominance in Maharashtra local body polls, big blow to MVA
MUMBAI: The BJP has emerged as the single largest political force in Maharashtra’s urban local body elections, consolidating…

