मैच से कुछ मिनट पहले मुंबई के लिए बुरी खबर, हार्दिक पांड्या के माथे पर लगी चोट, बाल-बाल बची आंख| Hindi News

admin

मैच से कुछ मिनट पहले मुंबई के लिए बुरी खबर, हार्दिक पांड्या के माथे पर लगी चोट, बाल-बाल बची आंख| Hindi News



Hardik Pandya: आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम विजयरथ पर सवार है. पिछले पांच मैच टीम लगातार जीत चुकी है और अब जीत का छक्का लगाने के लिए तैयार हैं. टीम अपना 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. मुकाबले के कुछ ही मिनट पहले एक बुरी खबर देखने को मिली. हार्दिक पांड्या प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए. इसके बावजूद हार्दिक टीम के लिए खेलने उतर चुके हैं. टॉस के दौरान उनकी चोट साफ नजर आई. 
टॉप पर दिखी चोट
टॉस पर हार्दिक बैडेंड लगाकर उतरे, उनकी आंख के ऊपर चोट दिखी. जानकारी के मुकाबिक उनके प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी और आंख बाल-बाल बची. हालांकि, फिलहाल यह चोट इतनी गंभीर नहीं है. हार्दिक राजस्थान के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई के शेर पहले बैटिंग करते नजर आएंगे. 
वैभव पर रहेंगी नजरें
राजस्थान के 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर भी की नजरें रहेंगी. उन्होंने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में 35 गेंद में सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि वैभव इस मुकाबले में बुमराह और बोल्ट जैसे बॉलर्स का सामना कैसे करते हैं.
ये भी पढे़ं… VIDEO: बैटिंग रिकॉर्डतोड़… बॉलिंग स्टंपतोड़, 14 साल के वैभव ने गेंदबाजी से भी मचाया तहलका, वीडियो वायरल
दोनों टीमों ने जीता पिछला मैच
दोनों टीमें इस मुकाबले में पिछले मैच में जीत के साथ उतर रही हैं. राजस्थान ने पिछले मैच में गुजरात को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बल्ले से धमाकेदार पारियां देखने को मिली थीं. ये मुकाबला भी प्लेऑफ के लिहाज से टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. वहीं, मुंबई की टीम ने पिछले 5 मैच में लगातार जीत दर्ज की हैं.



Source link