वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नए चक्र का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ. साउथ अफ्रीका, भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें अपना दमखम दिखाती नजर आईं. लेकिन इस बीच इनमें से एक टीम के लिए अचानक बुरी खबर आ गई है. टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी मैच के चंद घंटों पहले अचानक सीरीज से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी को पैर में चोट लगी, जिसके चलते सीरीज में अब इस प्लेयर की वापसी मुश्किल नजर आ रही है.
बैटिंग के दौरान लगी थी चोट
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं. उन्हें बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोट लगी थी. टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से टी20 सीरीज खेलेगी. लेकिन इससे पहले हसरंगा के बाहर होने की खबर से खलबली मची हुई है. वह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
2-1 से जीती सीरीज
हसरंगा को बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पैर में चोट लग गई थी. इस मैच में जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. हसरंगा का बाहर होना श्रीलंका के लिए इसलिए भी निराशाजनक है, क्योंकि बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ वह निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज भी हैं. हसरंगा कोलंबो लौटेंगे और हाई परफॉर्मेंस सेंटर (एचपीसी) में फिटनेस पर काम करेंगे. उनका लक्ष्य श्रीलंका की अगली सीरीज तक फिट होना है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: ‘जसप्रीत बुमराह नहीं तो..’ ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट से कुछ घंटे पहले क्यों कही ये बात? दिया ये अपडेट
अभी नहीं हुआ ऐलान
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अभी तक हसंरगा के विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के चयनकर्ताओं ने टीम में कई बदलाव किए हैं. कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल और कुसल परेरा जैसे अनुभवी नामों के साथ-साथ कामिंदु मेंडिस और अविष्का फर्नांडो जैसी उभरती प्रतिभाओं को बतौर बल्लेबाज मौका दिया गया है. पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर दासुन शनाका की भी वापसी हुई है.