Sports

मैच से चंद घंटों पहले मोहम्मद शमी के घर में दहशत, स्टार पेसर मिली जान से मारने की धमकी, एक करोड़ी की मांग



Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है. इस खबर से भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मची. हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी ईमेल के जरिए मारने की धमकी मिली थी. अब शमी इसका शिकार हुए हैं, उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की गई, ईमेल में एक करोड़ रुपये न देने पर हत्या के लिए धमकाया गया है. इस घटना के बाद शमी की फैमिली में दहशत देखने को मिली. 
आईपीएल में व्यस्त हैं शमी
स्टार क्रिकेटर शमी इन दिनों आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. बिजी शेड्यूल के चलते उनकी नजर इस ईमेल पर नहीं गई. यह ईमेल सबसे पहले शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने देखा है. उन्होंने तुरंत अमरोहा पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके लिए हसीब ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है. शमी के पास दो ई-मेल आए, पहला 4 मई जबकी दूसरा पांच मई की सुबह भेजा गया है.
कर्नाटक का है आरोपी
शिकायत के बाद अमरोहा पुलिस एक्शन में आई. साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पता चला है कि यह ईमेल कर्नाटक से आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है. आरोपी का नाम प्रभाकर बताया जा रहा है. क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीमें जांच में जुटी हुई हैं. ईमेल भेजे जाने वाली लोकेशन को लगातार ट्रेस किया जा रहा है. हैदराबाद की टीम दिल्ली को टक्कर देने 5 मई की शाम उतरेगी, लेकिन उससे पहले शमी की फैमिली में डर का माहौल है. 
ये भी पढे़ं… बैटिंग बीच मोबाइल फोन… बल्लेबाज की हरकत देख सभी हक्के-बक्के, क्या ICC लेगा एक्शन?
गौतम गंभीर को भी मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. गंभीर से किसी फिरौती की मांग नहीं की थी बल्कि तीन शब्द लिखे थे. ईमेल में उन्हें लिखकर भेजा गया था, ‘आई किल यू’ इसके लिए गंभीर ने पुलिस को जानकारी दी. कुछ दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

डेढ़ महीने से लापता थी रिटायर्ड दरोगा की बेटी, यमुना किनारे मिला कंकाल.. दिल दहला देगी ऑनर किलिंग की यह कहानी

Last Updated:December 15, 2025, 06:52 ISTEtawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ…

Scroll to Top