Sports

मैच के दौरान ऋषभ पंत की जर्सी लटकाने पर आग बबूला हुआ BCCI, दिल्ली कैपिटल्स को दे डाली ये वॉर्निंग| Hindi News



IPL 2023 News: भारत में इन दिनों IPL 2023 सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की एक हरकत पर आग बबूला हो गया है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 अप्रैल को खेले गए अपने पहले IPL मैच में ऋषभ पंत को सम्मान देने के लिए उनकी 17 नंबर की जर्सी को अपनी टीम के डगआउट पर लटका दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की ये हरकत पसंद नहीं आई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऋषभ पंत की जर्सी लटकाने पर आग बबूला हुआ BCCI
बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि ऋषभ पंत अभी बैसाखी के सहारे चल रहे हैं और अपनी चोट से उबरने के दौर से गुजर रहे हैं. ऋषभ पंत को पूरी तरह से ठीक होने में करीब एक से डेढ़ साल तक लग जाएंगे. ऋषभ पंत ऐसे में इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे. 
दिल्ली कैपिटल्स को दे डाली ये वॉर्निंग
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने डगआउट पर ऋषभ पंत की जर्सी को लटकाया था. बीसीसीआई इस फैसले से खुश नहीं हैं. पीटीआई के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह का सम्मान उस समय किया जाता है, जब कोई बड़ी घटना या फिर कोई बड़ी त्रासदी घटी हो या फिर कोई खिलाड़ी रिटायर हुआ हो. इस मामले में ऐसा नहीं है. ऋषभ पंत पूरी तरह से सलामत हैं और उम्मीद से ज्यादा तेजी से चोट से उबर रहे हैं. जबकि यह एक नेक इरादे से किया गया था, ऐसे में बीसीसीआई ने विनम्रता से फ्रेंचाइजी को भविष्य में इस तरह के जेस्चर को नहीं करने को कहा है.’
ऋषभ पंत के लिए आने वाला समय बहुत मुश्किल भरा
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए आने वाला समय बहुत मुश्किल भरा साबित होगा. कुल मिलाकर साल 2023 में तो क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ पंत की वापसी मुमकिन नहीं लग रही है. ऐसे में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह को खतरा है. भारत के पास ऐसे 3 खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ पंत की जगह को छीन सकते हैं. 2023 वर्ल्ड कप में केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Indian Railways cuts freight transit time with new time-tabled cargo services
Top StoriesSep 21, 2025

भारतीय रेलवे ने नए समय-सारणी वाली मालगाड़ियों के माध्यम से माल परिवहन के समय में कटौती की है।

चंडीगढ़: भारतीय रेलवे ने उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख उत्पादन और उपभोग केंद्रों को जोड़ने के लिए भंडारगृह सेवाओं…

कौन निभा सकता है भुवन का रोल? आमिर खान के जवाब पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट
Uttar PradeshSep 21, 2025

मां दुर्गा की प्रतिमाओं में झलकती श्रद्धा, शादी के बाद निर्मला क्यों बनी मूर्तिकार, जानें हकीकत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक अनोखी कहानी है, जो परंपरा, आस्था और मेहनत का संगम है.…

Scroll to Top