LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम ने धर्राटे काटना शुरू कर दिया है. टीम सीएसके के खिलाफ जीत का चौका लगाने के लिए तैयार है. हालांकि, शुरुआत में इस टीम को काफी उतार-चढ़ाव झेलने पड़े. गेंदबाजी खेमें में मयंक यादव की कमी खली, लेकिन अब टीम के लिए खुशखबरी आ चुकी है. रफ्तार से कहर बरपाने वाले मयंक पूरी तरह से फिट हो गए हैं.
पिछले सीजन में फेमस हुए थे मयंक
तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले सीजन में खूब फेमस हुए. उन्होंने अपनी धर्राटेदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों में दहशत पैदा कर दी थी. मयंक ने लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदे फेंकी थीं और लगातार दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए थे. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू के लिए भी न्योता आ गया था, लेकिन एक इंजरी ने सारा खेल खराब कर दिया. लेकिन अब वह वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
कब टीम के साथ जुड़ेंगे मयंक?
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट में बताया गया कि मयंक जल्दी ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मयंक को ग्रीन सिग्नल मिल गया है और जल्द कैंप के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, सीएसके और लखनऊ के बीच मुकाबले में मयंक यादव नजर नहीं आएंगे. लेकिन इस मैच के बाद कैंप के साथ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें.. DC vs MI: रन आउट हैट्रिक… दिल्ली ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, मुंबई ने जबड़े से छीनी जीत
14 अप्रैल को फिट घोषित
मयंक यादव के मामले से जुड़े एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया, ‘मयंक की रिपोर्ट ठीक है और 14 अप्रैल को उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है. एलएसजी के लिए मैचों के लिए उनकी उपलब्धता का फैसला फैक्टिस सेशन के आधार पर कोचिंग स्टाफ की ओर से लिया जाएगा.’
How Long Is the New ‘Avatar’ Movie? Here’s the ‘Fire and Ash’ Runtime – Hollywood Life
Image Credit: Disney Avatar: Fire and Ash hit theaters on December 19, 2025, three years after the second…

