Sports

मैच हारने के बाद जमकर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या, इसे बता दिया सबसे बड़ा गुनहगार| Hindi News



IPL 2023: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने IPL 2023 के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट की शिकस्त मिलने के बाद कहा कि पावरप्ले के बाद उन्हें इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी. जीत के लिए 178 रन का पीछा करते हुए राजस्थान ने शुरुआती तीन ओवर में चार रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) के बाद टीम का स्कोर महज 26 रन था. कप्तान संजू सैमसन (32 गेंद में 60 रन) और शिमरोन हेटमायर (26 गेंद में नाबाद 56) ने हालांकि तेज तर्रार पारी खेल चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मैच हारने के बाद जमकर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था. इस खेल की यही खासियत है. खेल समाप्त होने से पहले कभी पूरा नहीं होता. टीम के खिलाड़ियों को यह सबक सीखना चाहिए.’ मैच में हरफनमौला प्रदर्शन (19 गेंद में 28 रन और चार ओवर में 24 रन पर एक विकेट) करने वाले पांड्या ने कहा कि उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ और रन बनाने चाहिए थे. हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हमने कुछ रन कम बनाए. मेरे आउट होने के बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमें थोड़ा और प्रयास कर 200 के करीब रन बनाने चाहिए थे. हम इस लक्ष्य का बचाव भी अच्छे से कर रहे थे, लेकिन मुझे लगा की हमने 10 रन कम बनाए.’
इसे बता दिया सबसे बड़ा गुनहगार
मैन ऑफ द मैच शिमरोन हेटमायर चार मैचों में गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर के खुश थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास अभी कुछ बयां करने के लिए शब्द नहीं है. पिछले सत्र में उन्होंने हमें तीन बार हराया था तो यह जीत बदले की तरह है. मैं अभ्यास सत्र के दौरान ऐसी स्थिति को दिमाग में रखता हूं. हमें विश्वास था की हम आखिरी के आठ ओवर में 100 रन के करीब के लक्ष्य को हासिल कर सकते है.’
गेंदबाजों को बार-बार बदलना बहुत जरूरी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात को 177 रन पर रोकने पर अपने गेंदबाजों की तारीफ की. सैमसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों को बार-बार बदलना बहुत जरूरी था. वे हमारे स्पिनरों के खिलाड़ी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कुछ अच्छे प्रहार किए, लेकिन मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है कि उन्होंने गुजरात की पारी  को 170 के करीब स्कोर तक सीमित कर दिया.’
स्विंग गेंदबाजी शानदार रही
सैमसन ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी की शुरुआत में नयी गेंद से उन्होंने शानदार स्विंग गेंदबाजी की और हमें उनका सम्मान करना था.’ हेटमायर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उसे आसान परिस्थितियां पसंद नहीं हैं, हम उसे ऐसी परिस्थितियों में डालना पसंद करते हैं, क्योंकि वह आमतौर पर ऐसी स्थितियों से हमें मैच जिताता रहता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Hamas returns Israeli soldier Hadar Goldin's remains after more than 4,000 days
WorldnewsNov 9, 2025

हामास ने चार हजार से अधिक दिनों के बाद इज़राइली सैनिक हदर गोल्डिन के अवशेष वापस कर दिए

न्यूयॉर्क, 9 नवंबर, 2025 – इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को घोषणा की कि हामास ने…

Scroll to Top