Health

Mahua Ke Tel Ke Fayde Benefits Of Mahua Oil Hair Growth Skin Care Mosquito Insect Bite Joint Pain | Mahua Oil: कभी आपने इस्तेमाल किया है महुआ का तेल? 5 तरह से उठा सकते हैं फायदा



Benefits of Mahua Oil: महुआ के पेड़ के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे तेल भी निकलता है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर महुआ के फल की बात करें तो इसमें विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन जैसे अहम न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. इस पेड़ के फूल, फल, छाल और पत्तियों में आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल औषधि की तरह किया जाता है. आइए जानते कि अगर महुआ के पेड़ से तेल निकाला जाए तो हमारे शरीरी को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं. महुआ के तेल के फायदेकहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी1. बालों की बेहतर ग्रोथमहुआ का तेल हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है, इससे बालों की ग्रोथ तेजी से होने लगती है. आप महुआ के तेल में मेंहदी के तेल की कुछ बूंदें मिला दें और स्कैल्प पर अच्छी तरह मालिश करें. करीब एक घंटे के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें.
2. जोड़ों का दर्दबढ़ती उम्र के साथ अक्सर लोगों को जोड़ों के दर्द की समस्या हो जाती है, खासकर सर्दियों के दिनों में तकलीफ में और ज्यादा इजाफा होता है. अगर आपको भी ज्वाइंट पेन हो रहा है तो एफेक्टेड एरिया में महुआ के तेल से मालिश करें. इससे जल्द राहत मिलेगी.
3. स्किन के लिए फायदेमंदमहुआ का तेल बिलकुल नेचुरल होता है, इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता, यही वजह है कि इसे स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं उनके चेहरे से दाग-धब्बे और कील-मुंहासे धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं.
4. मच्छरों से छुटकाराभारत के कई ग्रामीण इलाके जहां मच्छरों का आतंक है, वहां के लोग महुआ का तेल जलाते हैं, जिससे मच्छर दुम दबाकर भाग जाते हैं. इसके इस्तेमाल से फेफड़ों और बॉडी के दूसरे हिस्सों में कोई परेशानी पेश नहीं आती. 

5. कीड़े के काटने परभारत में कई आदिवासी जो घने जंगल में रहते हैं उनको अक्सर कीड़े-मकौड़े डंक मार देते हैं, ऐसे में किसी अंग्रेजी दवाओं की जगह वो महुआ का तेल इस्तेमाल करते हैं, जिससे फौरन राहत मिल जाती है. इससे इरिटेशन और रैशेज से छुटकारा मिल जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 



Source link

You Missed

Third arrest in Rs 68 crore fake bank guarantee case linked to Reliance Power
Top StoriesNov 7, 2025

तीसरी गिरफ्तारी रिलायंस पावर से जुड़े 68 करोड़ रुपये के नकली बैंक गारंटी मामले में

नई दिल्ली: वित्तीय अपराध शाखा (ED) ने एक व्यावसायिक व्यक्ति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर से जुड़े…

BJP leaders, who cast votes in Delhi, also voted in first phase of Bihar polls: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली में मतदान करने वाले बीजेपी नेताओं ने भी बिहार चुनावों की पहली चरण में मतदान किया: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी के नेताओं ने जिन लोगों ने दिल्ली…

Scroll to Top