हाइलाइट्स08 मार्च को रात 09:57 बजे महाशिवरात्रि के लिए चतुर्दशी तिथि शुरू होगी.महाशिवरात्रि की निशिता पूजा मुहूर्त 12 बजकर 07 एएम से 12 बजकर 56 एएम तक है.इस साल महाशिवरात्रि पर 5 शुभ संयोग बनेंगे.इस साल की महाशिवरात्रि 8 मार्च को है या 9 मार्च को? यह सवाल इसलिए है क्योंकि महाशिवरात्रि के लिए महत्वपूर्ण फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि दो दिन पड़ रही है. इस वजह से लोगों में महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि इस बार महाशिवरात्रि की सही तारीख क्या है? महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है? महाशिवरात्रि को व्रत रखते हैं और शिव पूजा करते हैं ताकि शिव कृपा से मनोकामनाएं पूरी हो जाएं.

महाशिवरात्रि 2024 8 मार्च या 9 मार्च को?

ज्योतिषाचार्य भट्ट का कहना है कि महाशिवरात्रि की पूजा के लिए फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि में निशिता मुहूर्त का विचार किया जाता है. उसके आधार पर ही महाशिवरात्रि की सही तारीख का नि​श्चित की जाती है.

पंचांग के अनुसार, इस साल 08 मार्च शुक्रवार को रात 09 बजकर 57 मिनट पर फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का शुभारंभ होगा और यह तिथि 9 मार्च शनिवार को शाम 06 बजकर 17 मिनट तक मान्य रहेगी.

ये भी पढ़ें: हस्त नक्षत्र में केतु का गोचर, मिथुन समेत 6 राशिवालों का करियर होगा सेट, शत्रु होंगे धराशायी, आमदनी के बनेंगे नए स्रोत

महाशिवरात्रि के लिए चतुर्दशी तिथि में निशिता मुहूर्त 8 मार्च को प्राप्त हो रहा है क्योंकि 9 मार्च को चतुर्दशी तिथि शाम में ही खत्म हो जा रही है. इस वजह से इस साल महाशिवरात्रि का पावन पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा. यही महाशिवरात्रि की सही तारीख है.

महाशिवरात्रि 2024 मुहूर्त

8 मार्च को महाशिवरात्रि की निशिता पूजा मुहूर्त 12 बजकर 07 एएम से 12 बजकर 56 एएम तक है. इस मुहूर्त में शिव मंत्रों की सिद्धि के लिए पूजा पाठ करते हैं. सामान्य जन महाशिवरात्रि की पूजा सूर्योदय से लेकर रात तक, किसी भी समय शिव पूजा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मथुरा होली में होना है शामिल? जानें कब है बरसाना लठमार होली, लड्डू होली? देखें रंगों के उत्सव का कैलेंडर

उस दिन ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 05 बजकर 01 मिनट से प्रात: 05 बजकर 50 मिनट तक है. महाशिवरात्रि के दिन का शुभ मुहूर्त यानी अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक है.

महाशिवरात्रि पर बनेंगे ये शुभ संयोग

इस साल महाशिवरात्रि पर 5 शुभ संयोग बनेंगे. महाशिवरात्रि वाले दिन शुक्र प्रदोष व्रत है, जो सुख, समृद्धि, धन, वैभव आदि की प्रदान करेगा. शिव योग प्रात:काल से लेकर देर रात 12:46 एएम तक है, उसके बाद से सिद्ध योग बनेगा. वहीं श्रवण नक्षत्र प्रात:काल से लेकर सुबह 10:41 एएम तक है, उसके बाद से धनिष्ठा नक्षत्र है. महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:38 एएम से 10:41 एएम तक है. इसमें आप जो भी कार्य करेंगे, वह सफल सिद्ध होगा.
.Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, MahashivratriFIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 11:21 IST



Source link