Uttar Pradesh

Maharana Pratap Jayanti: लखनऊ में 9 नहीं, 22 मई को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती, जानें क्‍यों?



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. हिंदुस्तान की आन-बान-शान, वीरों के वीर महाराणा प्रताप का जन्म दिवस लखनऊ में इस बार भारतीय क्षत्रिय समाज 9 मई को नहीं बल्कि 22 मई को मनाया जाएगा. यही नहीं, इस बार लखनऊ में पहली बार महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ के राजा महाराजा लक्ष्यराज सिंह भी आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि महाराजा लक्ष्यराज इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस बीच महाराणा प्रताप जयंती की भारतीय क्षत्रिय समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.आखिर 9 मई नहीं बल्कि 22 मई को क्यों जन्म दिवस मनाया जा रहा है. इस सवाल पर भारतीय क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत ने बताया कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हमेशा से ही यही तिथि सभी लोग मानते आए हैं, लेकिन इस बार विक्रम संवत के अनुसार उनका जन्म दिवस मनाया जाएगा. पहली बार लक्ष्यराज सिंह आएंगे, जो कि महाराणा प्रताप के वंशज हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शहीद पथ गोमती नगर विस्तार स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और इसमें न सिर्फ क्षत्रिय समाज बल्कि हर वर्ग के लोग शामिल होंगे. महाराणा प्रताप सभी के हैं और वह किसी धर्म या जाति से जुड़े हुए शख्स नहीं है.इस बात पर होगी चर्चाभारतीय क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत ने बताया कि इस पूरे आयोजन में महाराणा प्रताप पर चर्चा होगी. काफी बड़ी संख्या में इस आयोजन में लोगों के शामिल होने की संभावनाएं हैं. इसलिए इस बार लखनऊ को ही आयोजन का स्थल चुना गया है.9 मई को भी होंगे आयोजनभारतीय क्षत्रिय समाज यूं तो 22 मई को महाराणा प्रताप का जन्म दिवस मनाएगा, लेकिन 9 मई को लखनऊ में कई छोटे बड़े आयोजन किए जाएंगे. दरअसल लखनऊ में महाराणा प्रताप चौराहे पर उनकी जो प्रतिमा लगी हुई है. उस पर भी कई कार्यक्रम लोगों द्वारा आयोजित किए जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 15:42 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top