Mahakumbh Stampede Live Update: महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई है. वहीं 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से करीब 30 लोगों का इलाज चल रहा है.Mahakumbh Stampede LIVE: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर हुई भगदड़ के बाद अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है. भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर जोर देने को कहा गया है. संगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ में तीस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने तीस श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि कर दी है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया है कि 25 मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है. जबकि पांच अन्य मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जबकि 36 घायलों का मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मेला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी कर दिया गया है.
अधिक पढ़ें …लाइव अपडेटJanuary 30, 2025, 07:12 (IST)Maha Kumbh Stampede CM Yogi Meeting: सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देशमौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार को प्रयागराज महाकुम्भ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, अयोध्या मीरजापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर आदि जनपदों/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज से अपडेट जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगातार सतर्कता-सावधानी बनाये रखने के निर्देश दिए.
January 30, 2025, 07:08 (IST)Mahakumbh Stampede LIVE: महाकुंभ में भगदड़ के चलते 30 की मौतसंगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ में तीस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने तीस श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि कर दी है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया है कि 25 मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है. जबकि पांच अन्य मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जबकि 36 घायलों का मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मेला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी कर दिया गया है.
January 30, 2025, 07:05 (IST)Maha Kumbh Mauni Amavasya: रात 8 बजे तक 7 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नानमौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर बुधवार की रात 8 बजे तक 7 करोड़ 64 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है. इसमें 10 लाख कल्पवासियों और 7 करोड़ 54 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. हम आपको बता दें कि 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुम्भ मेले में आज 29 जनवरी तक 27 करोड़ 58 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
January 30, 2025, 07:04 (IST)Maha Kumbh Mela Stampede LIVE: 4 फरवरी तक प्रयागराज में नो व्हीकल जोन30 जनवरी से महाकुंभ मेले में 4 फरवरी तक नहीं जा सकेंगे कोई वाहन. पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया. VVIP पास अब 4 फरवरी तक रहेंगे कैंसिल. VVIP स्नान और एस्कॉर्ट की गाड़ियों के काफिले पर लगाई गई रोक. सिर्फ बाइक, एंबुलेंस नगर निगम और फायर की गाड़ियां ही अंदर चलेगी. भगदड़ की घटना के बाद हुए कल से 5 बड़े बदलाव होंगे. रास्ते को वन-वे कर दिया गया है, एक रास्ते से आए श्रद्धालुओं को स्नान के बाद दूसरे रास्ते से भेजा जाएगा. प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले चार पहिया वाहनों की शहर में एंट्री पर रोक लगी.
January 30, 2025, 07:00 (IST)Maha Kumbh Mela Stampede LIVE: महाकुंभ में भगदड़ के बाद भेजे गए दो अनुभवी अधिकारीमहाकुंभ में अब अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई. IAS आशीष गोयल और IAS भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है. 2019 अर्धकुंभ में आशीष गोयल और भानु गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण आनंद के साथ मिलकर करवाया था. भानु गोस्वामी तब डीएम और प्राधिकरण के VC थे. आशीष गोयल तब के इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी थे. 5 और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है जिनका अनुभव रहा है.
Heartbreak for fans as organisers mess up Messi event in Kolkata
KOLKATA: What was meant to be a once in lifetime moment turned into a day of heartbreak for…

