Uttar Pradesh

Mahakumbh 2025: प्रयागराज का बदलेगा रंग-रूप, सड़कों पर छाएगी हरियाली, प्राचीन मंदिरों का भी होगा कायाकल्प



ओलिवर फ्रेड्रिक, नई दिल्‍ली. प्रयागराज में साल 2025 की शुरुआत में महाकुंभ मेले का आयोजन होना है. जो श्रद्धालु इस 45 दिन के पवित्र कुंभ मेले के दौरान आस्‍था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए एक अच्‍छी खबर है. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने डेढ़ साल पहले ही 13 जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्राचीन नागवासुकी मंदिर का कायाकल्‍प किया जा रहा है. किसी भी श्रद्धालु को इस बार कोई समस्‍या ना हो, इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली सरकार विशेष परियोजनाएं लेकर आ रही है.

मेला अधिकारी विजय किरन आनन्‍द ने हाल ही में कुंभ मेले के क्षेत्र के करीब सड़कों के चौड़ीकरण के प्रोजेक्‍ट की जांच की. वहां सड़कों पर पौधे भी लगाए जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘कुंभ मेले से पहले प्रयागराज की सड़कों को नया लुक दिया जाएगा, पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा, कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे. साथ ही प्रचीन मंदिर को भी नया लुक दिया जाएगा.’

यह भी पढ़ें:- ‘मेरी गुगली में फंसे फडणवीस…’, शरद पवार के बयान से महाराष्‍ट्र में सियासी घमासान, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम

क्‍लीन और ग्रीन इमेज वाला कुंभ बताया गया कि यूपी सरकार का मकसद है कि इस बार कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं का अनुभव शानदार रहना चाहिए. वो उत्‍तर प्रदेश की क्‍लीन और ग्रीन इमेज लेकर वापस जाने चाहिए. इसी दिशा में पहला कदम आगे बढ़ाते हुए हमने अभी मेले के क्षेत्र के समीप सड़कों को चौड़ा कर वहां ग्रीन कवर बढ़ाने का निर्णय लिया है. फिलहाल 10 मार्गों को शॉटलिस्‍ट किया गया है.

प्राचीन नागवासुकी मंदिर का होगा कायाकल्‍प विजय किरन आनन्‍द ने बताया कि हमने प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम को अगले 15 दिन के भीतर प्रपोजल बनाकर देने के लिए कहा है. इस प्रपोजल में उन्‍हें मेले के समीप के क्षेत्र को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए रिपोर्ट देनी है. उन्‍होंने बताया कि यूपी सरकार गंगा नदी के किनारे बने प्राचीन नागवासुकी मंदिर प्रयागराज का कायाकल्‍प करना चाहती है.

चंद्र शेखर आजाद पार्क में बनेगी कृत्रिम झीलइसके अलावा ऐतिहासिक चंद्र शेखर आजाद पार्क में एक कृत्रिम झील खोदी जाएगी. उन्‍होंने बताया कृत्रिम झेली के लिए यूपी सरकार की तरफ से प्रारंभिक 1.15 करोड़ रुपये की इंस्‍टालमेंट दे दी गई है. साथ ही 21.26 करोड़ की राशि नागवासुकी मंदिर के कायाकल्प के लिए दी जा चुकी है.
.Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Kumbh Mela, Prayagraj News, UP GovernmentFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 05:00 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top