Uttar Pradesh

माघ मेला में संगम जाने के लिए की कर लो तैयारी, ये हैं स्‍पेशल ट्रेनें

गोरखपुर. प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला 2026 के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की तैयारी शुरू हो गई है और इसी भीड़ को देखते हुए उत्तर पूर्व रेलवे ने गोरखपुर से झूसी (प्रयागराज के पास) तक विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, जो पूर्वांचल से सीधे संगम नगरी तक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा करना चाहते हैं. भारतीय रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है.

रेलवे के अनुसार गोरखपुर–झूसी–गोरखपुर के बीच माघ मेला स्पेशल ट्रेन 05004/05003 जनवरी और फरवरी 2026 में तय तिथियों पर चलाई जाएगी. यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी, यानी इसमें यात्रा करने के लिए पहले से टिकट बुक कराना अनिवार्य होगा. गोरखपुर से झूसी जाने वाली ट्रेन संख्या 05004 को 2, 14, 17, 22, 31 जनवरी और 14 फरवरी 2026 को चलाया जाएगा. यह ट्रेन गोरखपुर से रात 9:30 बजे रवाना होगी और अगली सुबह लगभग 6:00 बजे झूसी पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को स्नान और अन्य धार्मिक क्रियाओं के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.

कहां-कहां रुकेगी

रास्ते में चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, बेलथरा रोड, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस, माधो सिंह, ज्ञानपुर रोड और हंडिया खास जैसे प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा, जिससे बीच के जिलों के श्रद्धालुओं को भी सीधी सुविधा मिलेगी।

वापसी की कौन सी ट्रेन

वापसी में झूसी से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 05003 को 3, 15, 18, 23 जनवरी, 1 फरवरी और 15 फरवरी 2026 को चलेगी. यह ट्रेन झूसी से सुबह 7:45 बजे चलेगी और उसी दिन शाम करीब 4:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी के दौरान हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधो सिंह, बनारस, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार और चौरी चौरा जैसे स्टेशनों पर ठहराव रहेगा. इस तरह दोनों दिशाओं में समय और ठहराव ऐसे तय किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में कम से कम परेशानी हो और उन्हें मेला क्षेत्र में पर्याप्त समय मिल सके.

कितने कोच होंगे

ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 6 स्लीपर, 8 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, 1 दिव्यांगजन के लिए एलएसएलआरडी कोच और 1 जनरेटर सह लगेज वैन शामिल होंगे. इससे हर वर्ग के यात्री साधारण से लेकर एसी तक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार टिकट ले सकेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि माघ मेला अवधि में भारी भीड़ को देखते हुए यह विशेष सेवा चलाई जा रही है, ताकि पूर्वांचल के यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने के लिए अतिरिक्त और सीधा विकल्प मिल सके. यात्रियों से अपील की गई है कि वे समय रहते आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आरक्षण करा लें. रेलवे का मानना है कि यह स्पेशल ट्रेन न केवल भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगी.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

मिर्जापुर में लगेगा पूर्वांचल का पहला यार्न प्रोसेसिंग प्लांट, कालीन कारोबार को मिलेगी बड़ी राहत, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Last Updated:December 23, 2025, 07:40 ISTMirzapur News: मिर्जापुर में पूर्वांचल का पहला यार्न प्रोसेसिंग प्लांट लगने जा रहा…

Scroll to Top