Magh Mela 2026 Live: संगम की रेती पर आस्था का महाकुंभ उमड़ पड़ा है. कड़ाके की ठंड और कोहरे की चादर को चीरते हुए लाखों श्रद्धालु ‘हर-हर गंगे’ के उद्घोष के साथ त्रिवेणी की पवित्र धाराओं में मकर संक्रांति का पुण्य स्नान कर रहे हैं. प्रशासन का अनुमान है कि आज संगम तट पर 1.5 से 2 करोड़ भक्त डुबकी लगाएंगे. सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर एटीएस कमांडो और एआई कैमरों की नजर है, तो वहीं कल्पवासियों की साधना और हठयोगियों का तप इस मेले को अलौकिक बना रहा है. मकर संक्रांति के इस महापर्व पर श्रद्धा, शक्ति और सुरक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं पल-पल की अपडेट…January 15, 202608:20 ISTश्रद्धालुओं ने संगम घाट पर किया स्नान और पूजा#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: माघ मेले के दौरान मकर संक्रांति 2026 के अवसर पर श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर स्नान किया और पूजा की।वीडियो ड्रोन से लिया गया है। pic.twitter.com/OjReQuabmH— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2026
प्रयागराज: माघ मेले के दौरान मकर संक्रांति 2026 के अवसर पर श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर स्नान किया और पूजा की.
January 15, 202607:55 ISTMagh Mela 2026 Live: बढ़ाई गई गश्त, रखी जा रही सतत निगरानी#WATCH प्रयागराज (यूपी): एसपी माघ मेला नीरज पांडे ने कहा, “मकर संक्रान्ति का स्नान कल भी काफी लोगों ने किया। करीब 85 लाख लोगों ने स्नान किया था। आज भी सुबह से काफी भीड़ चल रही है। इसको देखते हुए काफी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। कोहरा भी काफी बढ़ गया है जिसको देखते हुए पुलिस… https://t.co/CE1bkVtgQM pic.twitter.com/5DJzFW2VMf— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
प्रयागराज: एसपी माघ मेला नीरज पांडे ने कहा, ‘मकर संक्रान्ति का स्नान कल भी काफी लोगों ने किया. करीब 85 लाख लोगों ने स्नान किया था. आज भी सुबह से काफी भीड़ चल रही है. इसको देखते हुए काफी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. कोहरा भी काफी बढ़ गया है जिसको देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है ताकि कोई रास्ता न भटके, इसके लिए सतत निगरानी की जा रही है.’
January 15, 202607:52 ISTMagh Mela 2026 Latest Updates: ठंड पर भारी आस्था, मकर संक्रांति पर संगम में आस्था का सैलाब#WATCH प्रयागराज (यूपी): प्रयागराज में घना कोहरा छाया दिखा। इस दौरान चल रहे माघ मेले के दौरान और मकर संक्रांति 2026 के अवसर पर श्रद्धालु संगम घाट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/CNpM039m81— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
प्रयागराज में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया दिखा. इस दौरान चल रहे माघ मेले के दौरान और मकर संक्रांति 2026 के अवसर पर श्रद्धालु संगम घाट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति 2026 के मौके पर संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
January 15, 202607:48 ISTMagh Mela 2026 Snan Dates: आगामी स्नान पर्वों की तिथियां44 दिनों तक चलने वाले इस मेले में अभी कई महत्वपूर्ण स्नान पर्व बाकी हैं:18 जनवरी: मौनी अमावस्या30 जनवरी: बसंत पंचमी1 फरवरी: माघी पूर्णिमा15 फरवरी: महाशिवरात्रि (मेला समापन)
सरकार का अनुमान है कि पूरे मेले के दौरान करीब 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचेंगे.
January 15, 202607:46 ISTMagh Mela 2026 Prayagraj: अद्भुत हठयोग: 12 साल तक खड़े रहने का संकल्पमाघ मेले में धर्म और अध्यात्म के अनूठे रंग भी दिख रहे हैं. जूना अखाड़े के दो नागा सन्यासी, स्वामी महेशानंद गिरि और स्वामी सतीशानंद गिरि, चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. स्वामी महेशानंद पिछले साढ़े चार वर्षों से खड़े होकर साधना कर रहे हैं और उन्होंने जनकल्याण के लिए 12 वर्ष तक न बैठने और न लेटने का कठिन ‘खडेश्वरी’ संकल्प लिया है. उनके पैरों में सूजन आ गई है, लेकिन उनकी श्रद्धा अटल है. उनके साथ उनके गुरु भाई भी इसी कठिन तप में लीन हैं, जिन्हें देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है.
January 15, 202607:44 ISTMagh Mela 2026 Latest News: सुरक्षा का अभेद्य किला, एआई और एटीएस तैनातपुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए 400 एआई (AI) युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो क्राउड डेंसिटी और इंसिडेंट रिपोर्टिंग करेंगे. 12 कंपनी पीएसी, एटीएस की दो यूनिट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के साथ 6,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं, 42 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और जाम से निपटने के लिए विशेष क्यूआरटी (QRT) टीमें तैनात की गई हैं.
January 15, 202607:42 ISTMagh Mela 2026 Live News: हाईटेक सुरक्षा और अभूतपूर्व इंतजामश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार ने अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र को 800 हेक्टेयर और 7 सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही, स्नान घाटों की लंबाई बढ़ाकर 12,100 फीट की गई है. वहीं, 160 किमी चकर्ड प्लेटें, 242 किमी पेयजल लाइन, 25 हजार शौचालय और 8 हजार डस्टबिन लगाए गए हैं. 25 अस्थाई विद्युत सब-स्टेशन और सिंचाई विभाग द्वारा 10 हजार क्यूसेक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. दो 20-बेड वाले अस्पताल, 12 प्राथमिक केंद्र और 50 एम्बुलेंस तैनात हैं.
January 15, 202607:39 ISTMagh Mela 2026 Live Updates: मकर संक्रांति पर आस्था का सैलाब, करोड़ों की भीड़संगम की रेती पर सजे माघ मेले के दूसरे बड़े स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर आस्था और श्रद्धा का महाकुंभ उमड़ पड़ा है. भीषण ठंड और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. ब्रह्म मुहूर्त से ही त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है. मेला प्रशासन के अनुसार, आज संगम में 1.5 से 2 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है. इससे पहले बुधवार को एकादशी के पर्व पर 85 लाख और पौष पूर्णिमा (3 जनवरी) को 31 लाख लोग स्नान कर चुके है.

