Uttar Pradesh

माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के बाद ड्रग्स सिंडिकेट पर टेढ़ी हुई CM योगी आदित्यनाथ की निगाहें, लिया ये बड़ा फैसला



हाइलाइट्समुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें अब ड्रग्स माफियाओं के खात्मे पर हैमुख्यमंत्री ने ड्रग्स माफियाओं को समाज का दुश्मन बताते हुए खात्मे की बात कही उन्होंने अधिकारियों को ड्रग्स नेटवर्क को तबाह करने के निर्देश भी दिए लखनऊ. माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें अब ड्रग्स माफियाओं के खात्मे पर है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एनकॉर्ड राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने ड्रग्स माफियाओं को समाज का दुश्मन बताते हुए पूरे नेटवर्क के खात्मे की बात कही. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

दरअसल, मंगलवार को हुई इस बैठक में भारत व राज्य सरकार के कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का गोरखपुर में नया जोनल मुख्यालय बनाने का निर्णय लिया है. मुख्यालय के भवन के लिए आवश्यक भूमि और संसाधन प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी.

एनडीपीएस मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाईबैठक में मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ड्रग माफिया समाज के दुश्मन हैं. इनके पूरे नेटवर्क का खात्मा होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज होगा. अगर कोई भी इस रैकेट में संलिप्त मिले तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि ड्रग्स सोर्स की पड़ताल, नेटवर्क की समाप्ति, दोषियों की गिरफ्तारी और नशा करने वालों के पुनर्वास पर फोकस किया जाए. साथ ही एनडीपीएस मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके लिए विशेष न्यायालय गठित होंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से महात्मा गांधी जयंती तक नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलेगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में एनसीबी का नया जोनल ऑफिसमुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में एनसीबी का नया जोनल ऑफिस खुलेगा. झांसी, सहारनपुर और गाजीपुर में भी एएनटीएफ थाने शीघ्र खुलेंगे. उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि ड्रग ट्रैफिकिंग के लिए संवेदनशील जिलों में सतर्कता और इंटेलिजेन्स बढ़ाएं. नशा मुक्ति के लिए जागरूकता और प्रवर्तन पर जोर दिया जाएगा और मंडल मुख्यालयों पर नशा मुक्ति के लिए पुनर्वास केंद्र खुलेंगे.
.Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 08:06 IST



Source link

You Missed

CBI arrests two agents for trafficking Indians to Myanmar’s cybercrime hub
Top StoriesNov 13, 2025

सीबीआई ने म्यांमार के साइबर अपराध केंद्र में भारतीयों को तस्करी करने के लिए दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

एक व्यवस्थित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट इन व्यक्तियों को उच्च वेतन वाले नौकरियों और आकर्षक विदेशी रोजगार के अवसरों के…

Scroll to Top