Uttar Pradesh

माफिया अतीक के बेटे अहबजम-अबान रिहार हुआ तो मना जश्न, वीडियो वायरल पर एक्शन, 2 अरेस्ट



प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के बेटों अहजम और आबान के बाल संप्रेक्षण गृह से रिहा होने के बाद जश्न मनाने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. अतीक के बेटों के काफिले में शामिल बाप और बेटे को प्रयागराज की खुल्दाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में देसी बम छिपाने गए पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी और बेटे मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अनीस अख्तर और उसके बेटे मोहम्मद रहमान के कब्जे से सात देसी बम भी बरामद किया है.

अतीक के बेटों के बाल संप्रेक्षण गृह से रिहा होने के बाद मोहम्मद रहमान जश्न मनाते नजर आया था. कसारी मसरी का रहने वाला मोहम्मद रहमान और उसके पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी अतीक अहमद के लिए काम करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने बम अपने पास रखे थे. अभियुक्तगण इन बमों को माफिया अतीक के खंडहर नुमा दफ्तर में छुपाने आए थे. खुल्दाबाद पुलिस ने आरोपी अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी और बेटे मोहम्मद रहमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट केस के बाद माफिया अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटे अहजम और आबान कसारी मसारी इलाके में लावारिस हालत में घूमते पाए गए थे, जिन्हें धूमनगंज थाना पुलिस ने 4 मार्च को बाल संप्रेक्षण गृह राजरूपपुर में दाखिल कर दिया था. इस मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट में एफिडेविट भी दाखिल किया गया था. माफिया अतीक अहमद की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बच्चों की कस्टडी मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश पर 9 अक्टूबर को राजरूपपुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम और आबान रिहा हुए थे.

बता दें कि बाल संप्रेक्षण गृह से रिहा होने के बाद उन्हें हटवा ले जाने के दौरान जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस जश्न में अनीस कबाड़ी और उसका बेटा रहमान भी शामिल थे. दोनों बाइक से अतीक के बेटों के कार के आगे पीछे घूम रहे थे. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ही दोनों संदिग्धों की पहचान की थी, जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
.FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 16:48 IST



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Scroll to Top