Uttar Pradesh

माफिया अशरफ का साला बना ‘सिरदर्द’, सद्दाम को बदायूं जेल शिफ्ट किया गया, जानिए पूरा मामला



बदायूं. माफिया अशरफ के साले सद्दाम को बदायूं जेल शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन बदायूं जेल प्रशासन के लिए वह सिरदर्द बना गया है. जेल प्रशासन के अनुसार, उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. बता दें कि बरेली एसटीएफ टीम ने 28 सितंबर को 1 लाख के इनामी सद्दाम को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

बता दें कि बदायूं जनपद की जिला जेल में कोई सिंगल (तन्हाई) बैरक नहीं है, लेकिन फिर भी जेल अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि सद्दाम को बिल्कुल अलग में रखा जाएगा और उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. गौरतलब है कि माफिया अतीक के गुर्गे आतिन को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया. दरअसल, सद्दाम अपने गैंग का जाल न फैला सके इसलिए बदायूं जिला जेल में शिफ्ट की कार्रवाई हुई है. अब दोनों गुर्गों को अलग अलग जेलों में शिफ्ट होने से बरेली जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

यहां यह बता दें कि बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने सद्दाम पर दो एफआईआर दर्ज की थी. बरेली जेल में उमेश हत्याकांड की साजिश रची गई थी और जेल में शूटर आए थे. इन्होंने ही प्रयागराज में जाकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. इसके बाद माफिया अतीक और अशरफ की प्रयागराज में शूटरों द्वारा हत्या कर दी गई थी. एसटीएफ लगातार अभी भी गुड्डू बमबाज, अतीक की पत्नी शाइस्ता अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा की अभी तलाश में लगी हुई है और इन पर इनाम भी घोषित कर रखा है.

गुड्डू बमबाज पर 5 लाख का इनाम एसटीएफ ने रखा हुआ है. बरेली की बिथरी चैनपुर, बारादरी में पुलिस ने अशरफ के साले सद्दाम पर जेल में गुर्गों को मिलाने, रंगदारी, सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा चल रहा है. वहीं, प्रयागराज पुलिस भी अशरफ के साल से पूछताछ करेगी. एसटीएफ ने 28 सितंबर को पकड़ने के बाद काफी देर पूछताछ की थी कि कैसे उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया?
.Tags: Badaun news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 17:40 IST



Source link

You Missed

Jharkhand BJP to issue 'arop patra' to reveal 'true face' of Hemant Soren government 2.0
Top StoriesNov 6, 2025

झारखंड बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के ‘सच्चे चेहरे’ को उजागर करने के लिए ‘आरोप पत्रा’ जारी करेगी

रांची: झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर ‘अरोप पत्रा’ तैयार करने…

Scroll to Top