Uttar Pradesh

Madhav prasad medical college attacked the nurse



सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिले के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल के पीआईसीयू (PICU) में मरीज के परिजनों द्वारा वहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्सों से मारपीट और अभद्र भाषा के प्रयोग करने का मामला सामने आया है. मरीज के परिजनों के इस रवैया से नाराज चिकित्सालय का पूरा  स्टाफ काफी आक्रोशित हैं और पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए अपने सुरक्षा की गुहार लगा रहा  है.

स्टाफ नर्स से बदसलूकी का यह मामला उस वक्त पेश आया जब कुछ लोग एक बीमार बच्चे को लेकर पीआईसीयू में पहुंचे. वहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने उस बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए एडमिट कर लिया और डॉक्टर से निर्देश लेकर उसका ट्रीटमेंट शुरू किया. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स के अनुसार उन लोगों ने फौरन डॉक्टर को भी फोन किया. डॉक्टर ने उन्हें जो दवाई बताई थी, उन्हीं दवाओं से उन्होंने बच्चे का इलाज शुरू कर दिया. इस बीच मरीज के परिजन बार-बार डॉक्टर को बुलाने को लेकर उनसे झगड़ा करने लगे, उनके लाख समझाने के बावजूद कि अभी 10 मिनट में डॉक्टर आ जाएंगे, परिजन नहीं मानें.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हमला, भीड़ से आया पत्थर चेहरे पर लगा, मची भगदड़

रात की ड्यूटी में सुरक्षा नहीं

इस बीच मौजूद स्टाफ नर्स से गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. जिला चिकित्सालय के स्टाफ मरीज के परिजनों के इस रवैया और गाली गलौज से काफी आहत हैं और सभी स्टाफ नर्स दोषी परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं. इस घटना की लिखित शिकायत इन लोगों ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए थाने पर भी दे दी है. इन लोगों का साफ कहना है कि अगर उन्हें रात की ड्यूटी में सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है तो वे सभी काम करने में असमर्थ रहेंगी.

वीडियो में साफतौर पर दिख रहा, किसकी गलती 

हालांकि, शिकायतकर्ता द्वारा दिखाए गए वीडियो में मेडिकल स्टाफ बदतमीजी करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, तीमारदारों से बदतमीजी से बात करते हुए दवाइयों के बारे में ढंग से जवाब देते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं और मरीज पर डिस्चार्ज होने का दबाव बना रहे.

जब इस मामले में पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत उन तक पहुंची है. इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर आएगा. उसके अनुसार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Siddharthnagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 14:14 IST



Source link

You Missed

EVMs to have colour photos of candidates beginning from Bihar Assembly polls
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों से शुरू होकर प्रत्याशियों के रंगीन फोटो से भरे होंगे ईवीएम।

चुनावी प्राधिकरण ने मतदान के नियम, 1961 के अनुभाग 49बी के तहत मौजूदा दिशानिर्देशों को संशोधित किया है,…

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

Scroll to Top