T20 World Cup 2022 Team India: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के अपने पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की यादगार पारी के दम पर पाकिस्तान को हराकर अभियान को शानदार तरीके से शुरू किया है. लेकिन 1983 वर्ल्ड कप के भारतीय नायक रहे एक खिलाड़ी ने इस जीत के बाद भी टीम इंडिया के खेल पर सवाल उठा दिए हैं.
इस भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल (Madan Lal) का कहना है कि वर्ल्ड विजेता बनने के लिए टीम को एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट मैदान में अपने दम पर रविवार को टीम को जीत दिलाई थी. उनकी 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी को इस फॉर्मेट की बेस्ट पारियों में से एक माना जा रहा है.
कोहली की पारी को बताया अद्भुत
भारत के पूर्व कोच मदन लाल (Madan Lal) का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाजों को एक ठोस शुरुआत देने की जरूरत है. मदन लाल ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘विराट कोहली की पारी अद्भुत थी. मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जीतने वाले हैं. यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है. इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है.’
टीम को ठोस शुरुआत की जरूरत
मदन लाल ने कहा, ‘रोहित शर्मा और राहुल को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा. सभी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे हर समय अपना बेस्ट प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं. और हर मैच में अलग-अलग नायक होंगे.’ पाकिस्तान के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे थे.
प्लेइंग 11 पर कही ये बड़ी बात
कई विशेषज्ञों की तरह लाल ने भी इस बात की वकालत की कि प्लेइंग 11 को परिस्थितियों के मुताबिक तय करना है न कि खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को देखते हुए. उन्होंने कहा, ‘भारत को अपने विरोधियों के अनुसार अपनी प्लेइंग 11 का चयन करना चाहिए. उन्हें अपने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को उसी के अनुसार खेलना चाहिए. प्लेइंग 11 का चयन एक मानदंड पर नहीं हो सकता है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Pro-Israel event for students attacked by agitators in Toronto, Canada
NEWYou can now listen to Fox News articles! A pro-Israel event in Toronto turned violent on Wednesday when…
