नई दिल्ली. एनसीआर के शहरों में गृह मंत्रालय के निर्देश पर मॉक ड्रिल की तैयारी हो गयी है. इसमें लोगों को आपात स्थिति जैसे हवाई हमले से बचने का अभ्यास कराया जाएगा. इसके लिए सायरन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, रेडियो स्टेशन, वायरलेस ट्रांसमीटर और लोकल रेडियो जैसे उपकरणों को तैयार रखने को कहा गया है. सुबह स्कूलों में छात्रों को जागरूक किया जाएगा.
प्रशासन ने आपात स्थिति में अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें. मॉक ड्रिल के दौरान पर्याप्त एम्बुलेंस और डॉक्टरों की व्यवस्था होगी. इस दौरान तीन बार सायरन बजेगा, तीनों का मतलब क्या है, यहां जानें –
तीन बार आवाजें देगा सायरन
सिविल डिफेंस गाजियाबाद के ललित जसवाल ने बताया कि सायरन तीन तरह की आवाजें देगा. पहला सायरन खतरे की चेतावनी देगा, यानी आप अलर्ट हो जाएं. दूसरा सायरन सुरक्षित जगह पर जाने का संदेश देगा और तीसरा सायरन यह बताएगा कि खतरा टल गया है, लेकिन सावधानी रखें. इस कोड से लोग सही समय पर सही कदम उठा सकेंगे.
इन स्कूलों में मॉक ड्रिल का आयोजन
मॉक ड्रिल आज सुबह 10 बजे से गाजियाबाद के 10 स्कूलों में होगी. इन स्कूलों में नगर पालिका इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट, शंभू दयाल इंटर कॉलेज जी.टी. रोड, गुरु नानक इंटर कॉलेज लोहिया नगर, सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज अंबेडकर रोड, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजय नगर, जे.के.जी इंटर कॉलेज विजय नगर, स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर, खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, नगर पालिका इंटर कॉलेज स्टेशन रोड साहिबाबाद और पदमश्री एन.एन. मोहन पब्लिक स्कूल वसुंधरा शामिल हैं.
ब्लैकआउट के लिए चुने गए स्थान
ब्लैकआउट का मतलब है बिजली बंद करना, ताकि दुश्मन को निशाना बनाने में दिक्कत हो. यह ड्रिल रात 8 बजे लैंड क्राफ्ट सोसाइटी एनएच-24 पर होगी. इसके अलावा, सेवियर पार्क कटोरी मिल मोहन नगर, वी.वी.आई.पी. सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन और एपेक्स द फ्लोरस सोसाइटी वसुंधरा में भी ब्लैकआउट ड्रिल होगी.
मॉक ड्रिल के उद्देश्य
इस ड्रिल का मकसद हवाई हमले की चेतावनी सिस्टम की जांच करना, भारतीय वायु सेना के साथ संचार लिंक का परीक्षण करना, कंट्रोल रूम की कार्यक्षमता जांचना और लोगों को आपात स्थिति में बचाव के लिए प्रशिक्षित करना है. इसके अलावा, ब्लैकआउट उपायों, महत्वपूर्ण जगहों को छिपाने, अग्निशमन, बचाव कार्य और रेस्क्यू की तैयारी का मूल्यांकन करना भी इसका हिस्सा है.
महत्वपूर्ण बातें
हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन बजाना.
लोगों और छात्रों को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग देना.
ब्लैकआउट करना, ताकि दुश्मन निशाना न बना सके.
महत्वपूर्ण जगहों को छिपाने की तैयारी करना.