Uttar Pradesh

ल्यूकोरिया और पीरियड के दर्द से हैं परेशान? इस पेड़ की छाल का करें इस्तेमाल, तुरंत मिलेगी राहत



रिपोर्ट सौरभ वर्मा/रायबरेली: भारत देश को आयुर्वेद का जनक कहा जाता है. भारत में प्राचीन काल से ही बड़ी से बड़ी बीमारी के उपचार के लिए जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता रहा है. आज हम आपको आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे हैं जो आप हर रोज देखते हैं लेकिन उसकी खूबियों से अनजान हैं.दरअसल हम अशोक के पेड़ के बारे में बात कर रहे हैं. अशोक के पेड़ का जिक्र त्रेता युग में भी मिलता है, अशोक वाटिका में माता सीता, श्रीराम का इंतजार करती थी. यहां हम आपको इस पेड़ का आयुर्वेदिक महत्व बता रहे हैं. इस पेड़ की छाल हमारे लिए बेहद फायदेमंद है.अशोक के पेड़ की छाल की महिलाओं की सेहत से संबंधित समस्याओं को ठीक करने में उपयोग किया जाता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार अशोक के पेड़ की छाल का उपयोग बवासीर, हड्डियों की समस्या, पेट की समस्या के इलाज में काफी उपयोगी है. इसके अलावा पीरियड पेन, व्हाइट डिसचार्ज ,जैसी समस्याओं में भी उसका उपयोग काफी फायदेमंद है.

पीरियड के दर्द और ऐंठन को करता है कमअशोक की छाल का प्रयोग महिलाओं में होने वाली व्हाइट डिस्चार्ज यानी ल्यूकोरिया की बीमारी, बवासीर, त्वचा की समस्याओं, महिलाओं में पीरियड पेन की समस्या, हड्डियों के लिए साथ ही पेट की समस्याओं के लिए भी यह काफी कारगर है.अशोक की छाल पीरियड में होने वाले भयानक दर्द और पेट में होने वाली ऐंठन को कम कर देती है. चूंकि ये बढ़े हुए वात को नियंत्रित करती है इसलिए ये मासिक धर्म के दौरान पेट में दर्द और ऐंठन को भी कंट्रोल करने में मददगार है.

ऐसे करें अशोक की छाल का प्रयोगडॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि अशोक के पेड़ की छाल व्हाइट डिस्चार्ज यानी ल्यूकोरियाकी की समस्या के लिए काफी कारगर है.आयुर्वेद के अनुसार, ल्यूकोरिया कफ दोष के असंतुलन के कारण होता है. अशोक की छाल को पानी में उबालकर पीने से आप वाइट डिस्चार्ज की समस्या से राहत पा सकते हैं. ध्यान रहे कि पानी को तब तक उबालें जब तक कि वो एक चौथाई मात्रा में न हो जाए. साथ ही महिलाएं पीरियड्स के दर्द में आराम के लिए अशोक की पेड़ की छाल का पाउडर बना लें और इसका सेवन करें उन्हें दर्द और ऐंठन से आराम मिल जाएगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.Tags: Health News, Life18, Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 20:17 IST



Source link

You Missed

What Does ‘Pluribus’ Mean? Break Down of Vince Gilligan’s Show Meaning – Hollywood Life
HollywoodDec 8, 2025

‘प्लुरिबस’ का अर्थ क्या है? – विंस गिल्लिगन की शो का अर्थ समझने का विस्तार – हॉलीवुड लाइफ

प्लुरिबस: एक पोस्ट-एपोकैलिप्सिक श्रृंखला जो जीवन को एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है विंस गिलिगन की नवीनतम…

Scroll to Top