Health

Lymphoma Cancer Symptoms: Every lump in body is not TB it may be lymphoma cancer know how to identify it sscmp | Lymphoma Cancer: शरीर में पड़ी गांठ देते हैं लिम्फोमा कैंसर के संकेत, जानिए इसके लक्षण



Lymphoma Cancer: आपक कई बार देखा होगा कि शरीर में गांठ पड़ जाती है. अक्सर लोग इसे टीबी का संकेत समक्षते हैं, लेकिन यह टीबी नहीं बल्कि लिम्फोमा कैंसर भी हो सकता है. टीबी और लिम्फोमा कैंसर में अंतर करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि लिम्फोमा कैंसर क्या होता है और इसके लक्षण क्या होते हैं.
क्या होता है लिम्फोमा?लिम्फोमा शरीर में पड़े गांठों का एक प्रकार का कैंसर होता है, जो दूसरे तरह के कैंसर से थोड़ा अलग होता है. ये शरीर में किसी भी जगह पड़ सकता है. प्रदूषण, अनहेल्दी खान पान, मोटापा और खेती में पेस्टीसाइड के अधिक प्रयोग के कारण लिम्फोमा कैंसर हो सकता है. इसको अगर पहले स्टेज में पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज किया जाना संभव है. आपको बता दें कि बीते 5 सालों में लिम्फोमा कैंसर का ग्राफ दोगुना हो गया है.
लिम्फोमा कैंसर के लक्षण-  लगातार कमजोरी महसूस होना- रात में पसीना आना- लगातार बुखार आते रहना
ऊपर बताए गए सभी लक्षण लिम्फोमा कैंसर के हो सकते हैं. हालांकि ये सभी लक्षण टीबी में भी होते हैं. शरीर में किसी भी पार्ट में गांठ पड़ जाती है, उसकी बायोप्सी करवाकर जांच कराई जानी चाहिए. इससे टीबी और लिम्फोमा कैंसर में अंतर पता चल जाएगा.
लोगों में जागरूकता की कमीअधिकतर लोगों लिम्फोमा कैंसर का नाम पहली बार सुना होगा. लोगों में इसको लेकर जागरूकता की कमी है. शरीर में अगर कोई गांठ है तो उसको नजरअंदाज कर दिया जाता है. लिम्फोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है और आज 60-70 प्रतिशत लिम्फोमा के मरीज ठीक हो सकते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top