चित्रकूट. चित्रकूट जनपद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बेवफा पत्नी ने पति के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. पत्नी के कहने पर पति ने एक घर बनवाया था. बावजूद इसके बेवफा पत्नी ने पति को धोखा देकर दोनों बच्चों सहित दूसरे प्रेमी के संग फरार हो गई है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरो पागा रोड का है.
पीड़ित पति आनंदी यादव मारकुंडी थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव का रहने वाला है. 2012 में उसका प्रेम प्रसंग गांव में रहने वाली सजातीय युवती रंजना यादव से हो गया था. दोनों का प्यार परवान चढ़ गया. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के घरवाले तैयार नहीं थे. दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. गांव छोड़कर अपनी प्रेम की दुनिया अलग बसाने के लिए ललितपुर जिले तालबेहट कस्बे में अपने रिश्तेदार चाचा के पास किराए के मकान में रहने लगे. पीड़ित पति अपनी पत्नी के हर शौक पूरा करने के लिए मजदूरी तक करने लगा था. दोनों के दो बच्चे भी हुए. पीड़ित दोनों बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाता था लेकिन पत्नी ने इसी बीच अपना घर बनवाने के लिए दबाव डाला.
‘भाभी से मेरे संबंध तो हैं मगर’ कमरे में पकड़ा गया देवर, भीड़ ने कहा ‘शादी कर लो’, रोने लगा युवक, और फिर…
पीड़ित पति ने किसी तरह मजदूरी करके और पैसे कर्ज लेकर जमीन खरीदकर घर बनवाया. इसी बीच हरिलाल कुशवाहा नाम के व्यक्ति की उसकी जिंदगी में एंट्री हुई. वह पड़ोस में रहता था. पीड़ित पति को अपना मित्र बनाकर उसके घर आना-जाना करने लगा. जब वह मजदूरी के लिए चला जाता था तो किसी न किसी बहाने से अक्सर उसके घर पहुंच जाया करता था. धीरे-धीरे रंजना उसके संपर्क में आ गई. दोनों की फोन पर खूब घंटों बातें होने लगीं. रंजना हरिलाल के लिए अपने पति को छोड़ने तक के लिए तैयार हो गई. जब पीड़ित आनंदी को अपनी पत्नी की करतूत की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए.
सिर्फ 8वीं पास है 25 दूल्हों से शादी रचाने वाली अनुराधा, 7 साल पहले की थी लव मैरिज, ससुर बोले – ‘वो तो..’
रंजना ने पति को धोखा देने के लिए अपना फोन तोड़ दिया. अपने प्रेमी से मतलब न रखने की बात कहने लगी. उसकी बात का विश्वास कर आनंदी ने पत्नी को माफ कर दिया. कुछ दिनों बाद फिर से वह चोरी छुपे प्रेमी से बात करने लगी.
पीड़ित पति ने पत्नी से वहां का घर बेचकर चित्रकूट जाने की बात कही लेकिन वह तैयार नहीं हुई. पत्नी ने शर्त रखी ‘अगर मैं चित्रकूट जाऊंगी तो जहां मैं रहूंगी न तो तुम साथ रहोगे और न तुम्हारा कोई घर का रिश्तेदार साथ रहेगा.’ इसको भी स्वीकार करते हुए घर बेचकर किराए के कमरे में चित्रकूट में रख दिया. कमाने के लिए बाहर चला गया. इसी बीच 28 अप्रैल को पत्नी ने अपना फोन बंद कर लिया जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा. पीड़ित पति ने कर्वी कोतवाली पुलिस से उसकी पत्नी और बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाने लगा.
मंदिर में पुजारी के पास पहुंचा युवक, दक्षिणा में दी नोटों की गड्डियां, बोला – ‘गुप्त दान करना है’, फिर हुआ ये
20 मई को पुलिस ने पीड़ित पति के साथ जाकर पत्नी-बच्चे और आरोपी प्रेमी को बरामद कर लिया. उन्हें लाकर गल्ला मंडी चौकी में बैठा दिया. पीड़ित पति अपनी पत्नी को अपने साथ रहने के लिए मनाता रहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई. पीड़ित ने आरोपी पत्नी से उसके बच्चे दिला देने की गुहार लगाई है. एएसपी सत्यपाल सिंह का कहना है कि आरोपी प्रेमी और पत्नी को बरामद कर लिया गया है. पत्नी का कोर्ट में बयान करवाया जा रहा है. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.