लव और फूड के बाद अब ‘बैंड जिहाद’, यूपी में बैंड दुकानों की नाम को लेकर अब ये नया पंगा क्‍या है?

admin

ग्लो खो गया है तो चिंता मत करें, इन घरेलू उपायों से स्किन होगी चमकदार, जानें

Last Updated:August 23, 2025, 11:13 ISTBand Jihad In Moradabad : यूपी में लव जिहाद और फूड जिहाद के बाद अब ‘बैंड जिहाद’ का नया विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि कई बैंड दुकानों पर नकली नामों से बोर्ड लगाकर कारोबार किया जा रहा है. हिंदू संगठनों का कहना…और पढ़ेंयूपी के मुरादाबाद में बैंड जिहादमुरादाबाद : मुरादाबाद में इन दिनों “बैंड जिहाद” को लेकर माहौल गरम है. मामला तब उभरा जब वकील शैबी शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की कि मुस्लिम बैंड कारोबारी हिंदू नामों से अपना व्यापार चला रहे हैं. पत्र में आरोप लगाया गया कि राम बैंड, श्याम बैंड और लक्ष्मी बैंड जैसे नामों का इस्तेमाल कर मुस्लिम समाज के लोग हिंदुओं को भ्रमित करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. हालांकि शिकायत के बाद सीएम योगी ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लिया है और मुरादाबाद पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि यूपी में नाम छिपाने का खेल नया नहीं है. समय समय पर यह नई शक्ल में सामने आता है. आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों और ढाबों पर भी नेम प्लेट विवाद भी सुर्खियों में था. हिंदू संगठनों का आरोप था कि कुछ ढाबों और दुकानों पर नकली नामों की नेम प्लेट लगाई गई थीं, ताकि यात्रियों को गुमराह किया जा सके. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि यह सब पहचान छिपाने और लव जिहाद जैसे षड्यंत्र से जुड़ा खेल है. हालांकि मामला बढ़ने पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की थी और संदिग्ध दुकानों की जांच की गई थी.

इस्लाम में संगीत हराम…
इसी बीच बैंड जिहाद का विवाद और गहरा गया जब कई मौलानाओं ने बयान दिया कि इस्लाम में संगीत और बैंड-बाजा हराम है. उनका कहना है कि शरीयत के मुताबिक ऐसे आयोजनों में शरीक होना या उन्हें बढ़ावा देना गलत है. कई मौलाना तो यहां तक कह चुके हैं कि यदि किसी निकाह में बैंड-बाजा शामिल होगा, तो वे उस निकाह की रस्म अदा नहीं करेंगे. इससे यह मामला सिर्फ नामों तक सीमित न रहकर धार्मिक बहस का विषय बन गया है. गौरतलब है कि जब इस्लाम में जब संगीत हराम है तो उस संगीत से पैसा कमाना कितना हराम होगा वो भी किसी गैर मुस्लिम का नाम इस्तेमाल करके?

मुस्लिम बैंड वाले का पुराना वीडियो वायरलविवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक मुस्लिम बैंड वाला हिंदुओं को गालियाँ देते हुए देखा गया. इस वीडियो ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया. हालांकि, यह वीडियो कहां का है प्रशासन की ओर से अभी तक इस वीडियो की प्रामाणिकता और संदर्भ की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह क्लिप बड़ी तेजी से फैल रही है और समाज में नाराजगी बढ़ा रही है.

क्या है पूरा मामला?
वकील शैबी शर्मा का आरोप है कि कई मुस्लिम बैंड मालिक अपने कारोबार को हिंदू नामों जैसे श्याम बैंड, लक्ष्मी बैंड, राम बैंड आदि से चला रहे हैं. इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है और यह धार्मिक भावनाओं से भी जुड़ा मामला है. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेजी गई शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया गया है. साथ ही मुरादाबाद पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दी जाए और यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

समाज में नई बहसबैंड जिहाद का यह पूरा मामला अब एक बड़ी बहस में बदल चुका है. सवाल यह है कि क्या मुस्लिम समाज में बैंड-बाजा कारोबार जायज है, क्या हिंदू नामों से व्यापार करना धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ है, और क्या वायरल वीडियो जैसी घटनाएं समाज में सांप्रदायिक तनाव को और बढ़ावा दे रही हैं. फिलहाल सभी की नजरें प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :August 23, 2025, 10:57 ISThomeuttar-pradeshलव और फूड के बाद अब बैंड जिहाद, यूपी में बैंड दुकानों की नाम को लेकर अब ये…

Source link