Uttar Pradesh

Lucknow Viral Photo: स्विगी गर्ल के नाम से वायरल होने के बाद जिंदगी में आया कैसा बदलाव! देखें स्पेशल रिपोर्ट



लखनऊ. इसी साल जनवरी में सोशल मीडिया पर लखनऊ की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें बुर्के में एक महिला स्विगी का बैग लादकर पैदल चलती हुई नजर आ रही थी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल (Photo Viral on Social Media) होने के बाद लोग यह जानना चाह रहे थे कि आखिर यह महिला कौन है? क्या यह स्विगी में डिलीवरी गर्ल है या कोई और?यही जानने के लिए लोकल18 टीम गई थी पुराने लखनऊ की जनता नगरी, जहां बेहद संकरी सी गली के अंदर एक कमरे में रिजवाना अपने 3 बच्चों के साथ मिली थीं. तब उन्होंने बताया था कि वे स्विगी के लिए काम नहीं करती हैं, बल्कि उन्होंने 50 रुपए में बैग खरीदा था. आखिर रातों-रात देश भर में स्विगी गर्ल के नाम से मशहूर हुई इस महिला की जिंदगी में इन तीन महीनों के दौरान कितना बदलाव आया है, यही जानने के लिए जब एक बार फिर लोकल18 इनके घर पहुंचा. तो रिजवाना थोड़ी खुश नजर आ रही थीं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने का उन्हें काफी फायदा मिला है. वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थीं तो कुछ समाजसेवियों ने उनके घर पर पुताई करवाई है. घर की सफाई करवाई है. हालांकि घर आज भी एक कमरे का है, जिसमें वे अपने बच्चों के साथ रहती हैं. इसी में ही शौचालय और बाथरूम दोनों हैं, लेकिन पहले से थोड़ा बेहतर है.
रिजवाना ने बताया कि वायरल होने के बाद अब उन्हें हर कोई पहचानता है. जब भी वह सड़क पर निकलती हैं तो लोग उनको वायरल गर्ल कहकर पुकारते हैं. हालांकि उन्हें दुख इस बात का है कि अब उनके ग्राहक कम हो गए हैं. जितना सामान पहले बिकता था अब उतना नहीं बिकता है. कारण पूछे जाने पर वे कहती हैं कि कारण उन्हें भी नहीं पता.
उन्होंने बताया कि ईद के बाद वह अपने पति की फाइल खुलवाएंगी. उनके पति तीन साल से लापता हैं. एक बार भी मिलने नहीं आए. इसके अलावा रिजवाना ने यह भी बताया कि ईद के बाद वह किराए पर एक दुकान खोलेंगी, डोर टु डोर बेचने से बेहतर है कि उसे दुकान पर रखकर ही बेचेंगी. हालांकि अभी उन्हें दुकान नहीं मिली है और जहां मिल रही है वहां का किराया काफी महंगा है लेकिन तलाश अभी जारी है.
रिजवाना ने एक महीने का पूरा रोजा रखा हुआ है. वे कहती हैं कि रोजों में भी वे रोजाना कई किलोमीटर पैदल स्विगी का बैग लादकर चलती हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 21:56 IST



Source link

You Missed

SC nod to CBI to register 6 more cases in builder-bank 'nexus'
Top StoriesSep 23, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर-बैंक ‘नेक्सस’ में 6 और मामलों के पंजीकरण के लिए सीबीआई को मंजूरी दी

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एक बड़े मामले पर सुनवाई की है, जिसमें घर खरीदारों ने बैंकों के…

SP leader Azam Khan released from jail after almost two years; supporters gather outside Sitapur jail
Top StoriesSep 23, 2025

सपा नेता आजम खान को लगभग दो साल बाद जेल से रिहा किया गया, सीतापुर जेल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

सीतापुर: वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री आजम खान को लगभग दो साल की…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

फूलगोभी की खेती: फूलगोभी की रोपाई के समय इस एक बात का रखें विशेष ध्यान, अच्छी होगी पैदावार।

फूलगोभी की रोपाई: किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प फूलगोभी की खेती कम दिनों में किसानों को ज्यादा…

Scroll to Top