यूं तो आप लोगों ने बहुत सी लग्जरी कारें देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको रूबरू कराएंगे गुजरे हुए जमाने की उन विंटेज कारों से जो आज भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं. जब भी राजा महाराजा के दौर की विंटेज कारों की रैली (Vintage Car Rally) निकलती है तो यह कारें सड़कों पर इठलाती हुई निकलती हैं, जिसे लोग टकटकी लगाए देखते ही रह जाते हैं. इन विंटेज कारों को आप कई बार बॉलीवुड की फिल्मों में भी देख सकते हैं. जबकि जब इन विंटेज कारों की देखरेख का पूरा जिम्मा लखनऊ के विंटेज कार क्लब के पास है, जो 22 सालों से इनकी मरम्मत करके इनको पहले जैसा नया बनाए रखता है.
Source link
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

