Uttar Pradesh

LUCKNOW UNIVERSITY: पीएचडी, पीजी में एडमिशन लेने वाले ध्‍यान दें, देख लें ये नोटिस



University of Lucknow: अगर आपने लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीएचडी और पीजी के किसी कोर्स के लिए अप्‍लाई किया है, तो यह खबर आपके लिए महत्‍वपूर्ण है. यूनिवर्सिटी ने कई विषयों के कट ऑफ यानि मेरिट लिस्‍ट जारी कर दिए हैं जिसे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.
पीएचडी की मेरिट लिस्‍टलखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी के विभिन्‍न विषयों की मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत कई विषयों का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. उपलब्‍ध सीटों के आधार पर चयनित अभ्‍यर्थियों का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है. अभ्‍यर्थी कट ऑफ देख लें व पूर्व में दी गई लॉगिन आईडी का उपयोग करके 4 नवंबर को दोपहर 2 बजे के बाद फीज जमा कर दें. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर है. इस नोटिस में फ्रेंच, जर्नलिज्‍म एंड मास कम्‍युनिकेशन, डिफेंस स्‍टडीज लिंग्विस्टिक्स, होम साइंस, मैथमेटिक्‍स, ओरिएंटल संस्कृत, परसियन, फिजिक्स, सोशल वर्क, उर्दू, वेस्‍टर्न हिस्ट्री, केमिस्ट्री, जूलॉजी आदि विषय की जानकारी दी गई है.

एमवीए और एमएफए की मेरिटलखनऊ यूनिवर्सिटी ने पोस्‍ट ग्रेजुएशन के एमवीए और एमएफए की पहली सीट अलॉटमेंट मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी है. इस नोटिस में कहा गया है कि अभ्‍यर्थी अपने लॉगिन आईडी का उपयोग करके 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे के बाद सीट अलॉटमेंट देख लें एवं जिनको सीट आवंटित हो गई है, वे अभ्‍यर्थी दिनांक 4 नवंबर से 6 नवंबर तक फीस जमा कर लें. इसी तरह इससे पूर्व 29 अक्‍टूबर को जारी नोटिस में एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री, एमएससी बॉयोटेक्‍नोलॉजी, एमएससी बॉटनी/ माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, एमएससी अप्‍लाइड जूलॉजी, मास्‍टर ऑफ सोशल वर्क, डी फार्मा, बीपीएड, बीलिब की तीसरे सीट अलॉटमेंट मेरिट की सूचना दी गई थी, इसमें कहा गया था कि उपरोक्‍त विषयों के अभ्‍यर्थी अपने लॉगिन आईडी के माध्‍यम से अलॉटमेंट देख लें और जिनको सीटें आवंटित गई हों वह एक नवंबर तक फीस जमा कर लें.

कहां और कैसे देखें मेरिट लिस्‍टअगर आपने भी लखनऊ यूनिवर्सिटी में किसी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन किया है, तो आप कट ऑफ लिस्‍ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://lkouniv.ac.in/en पर देख सकते हैं. वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर ही मेरिट लिस्‍ट की लेटेस्‍ट सूचनाएं उपलब्‍ध हैं.
ये भी पढ़ें…ITBP Recruitment 2022: ITBP में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू, 69100 है सैलरीAAI Recruitment 2022: AAI में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन, 1.10 लाख होगी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Admission, Lucknow news, UniversityFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 18:17 IST



Source link

You Missed

Two families of victims sue Boeing, Honeywell in US over faulty fuel switches
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिका में दो परिवारों ने बोइंग और हनीवेल के खिलाफ दोषी ईंधन Switches के कारण मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: 12 जून की विनाशकारी ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद जिसमें अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान के चार सदस्यों की…

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

Scroll to Top