Sports

Lucknow super giants fast bowler mohsin khan is fit for the match against rajasthan royals IPL 2023| IPL 2023: LSG का ये घातक गेंदबाज हुआ पूरी तरह फिट, वॉर्नर-रसेल जैसे खूंखार बल्लेबाजों को भी रखता है खामोश!



Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 में बुधवार(18 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच टक्कर होनी है. इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. टीम का एक गेंदबाज फिट हो चुका है जिसके आगे आंद्रे रसेल और डेविड वॉर्नर जैसे घातक बल्लेबाजों का बल्ला भी खामोश रहता है. लखनऊ की टीम अंकतालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
फिट हुआ टीम का ये गेंदबाज
चोट के चलते टीम से अभी तक इस आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए एक भी मैच न खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहसिन खान अब पूरी तरफ से फिट हो गए हैं. मोहसिन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर खुद ये अपडेट दिया है. उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि मैदान में उतरने के लिए तैयार. 
2022 में हुआ था आईपीएल डेब्यू 
बात दें कि मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने उस सीजन में 9 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए थे. मोहसिन ने अपने पहले ही सीजन में सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे. आईपीएल 2022 में इन्होंने आंद्रे रसेल और डेविड वॉर्नर जैसे घातक बल्लेबाजों के भी विकेट लिए थे.
लखनऊ की बढ़िया शुरुआत 
आईपीएल 2023 की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अभी तक खेले 5 मैचों में से 3 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर बनी हुई है. लखनऊ की शुरुआत इस सीजन में जीत के साथ हुई थी लेकिन उसके बाद टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम ने लगातार दो मैच जीते. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ पिछले मैच टीम फिर हार गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top