IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को होने वाले मुकाबले से आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी. पिछले दो सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की नजर एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करने पर है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम की कोचिंग इस बार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज जस्टिन लैंगर के पास है. लैंगर ने अपने देश की टीम को कई बड़ी सफलताएं दिलाई हैं और अब उनकी नजर आईपीएल खिताब पर है.
वुड की जगह जोसेफ हुए थे टीम में शामिललखनऊ की टीम आईपीएल शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. कोच जस्टिन लैंगर ने इसे कन्फर्म किया है. इससे पहले इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया था. उनके स्थान पर वेस्टइंडीज के शामार जोसेफ को फ्रेंचाइजी ने शामिल किया है. अब एक और अंग्रेज गेंदबाज ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: अक्षय कुमार से एआर रहमान तक, IPL Opening Ceremony में धमाल मचाएंगे ये स्टार्स, BCCI ने किया कन्फर्म
क्यों कुछ मैच नहीं खेलेंगे विली?
डेविड विली व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2024 की शुरुआत से चूक जाएंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले दो आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बिताए थे और इस साल एलएसजी के लिए खेलने वाले थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में दो करोड़ रुपये में खरीदा था. एलएसजी के नए मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को खुलासा किया कि पिछले दो महीने बाहर पर बिताने वाले विली सीजन की शुरुआत के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने भारत में वनडे वर्ल्ड कप के बाद  आईएलटी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स और और पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व किया है.
 
ये भी पढ़ें: Watch: रिंकू सिंह के सामने फेल हुआ IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी, 24.75 करोड़ी को लगा दिया गगनचुंबी छक्का, वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रियान पराग से लेकर ‘सुरेश रैना 2.0’ तक, आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं ये 10 अनकैप्ड प्लेयर
 
राजस्थान से होगा पहला मुकाबला
विली को अभी तक टीम ने रिप्लेस नहीं किया है और वह अभी भी टूर्नामेंट के किसी चरण में खेल सकते हैं. एलएसजी इस सप्ताह रविवार को दोपहर के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा.



Source link