Sports

lucknow super giants appoints lance klusener as assistant coach for upcoming ipl season | Lucknow Super Giants: IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का ऐलान, साउथ अफ़्रीकी दिग्गज को बनाया ‘कोच’



Lance Klusener: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया. वह टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और साथी सहायक कोच एस. श्रीराम के साथ मिलकर काम करेंगे. एलएसजी की टीम 2022 में आईपीएल से जुड़ने के बाद दोनों सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है. हालांकि, टीम दोनों ही सीजन में एलिमिनेटर से बाहर हो गई है. 
डरबन सुपर जायंट्स के हैं हेड कोच क्लूजनर लखनऊ सुपर जायंट्स की साउथ अफ़्रीकी फ्रेंचाइजी, डरबन सुपर जायंट्स के हेड कोच भी हैं. इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने दुनिया भर में विभिन्न टीमों को कोचिंग दी है, जिसमें दिल्ली और त्रिपुरा की घरेलू टीमों के सलाहकार कोच के तौर पर काम करने का अनुभव भी शामिल है. वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े रहने के अलावा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं. 
कोच रहते टीम को बनाया चैंपियन 
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पिछले साल लांस क्लूजनर के कोच रहते कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब जीता था. इंटरनेशनल लेवल पर वह साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच रहने के अलावा अफगानिस्तान के मुख्य कोच रहे है. क्लूजनर ने 1996 से 2004 के बीच साउथ अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट और 171 ODI मैच खेले. लखनऊ की टीम आईपीएल 2024 में अपना अभियान 24 मार्च को जयपुर में 2008 चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से शुरू करेगी. 
हाल ही में पूरन को बनाया उपकप्तान
हाल ही में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर निकोलस पूरन के उपकप्तान बनने की जानकारी दी. इस पोस्ट में एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें निकोलस पूरन और कप्तान केएल राहुल, पूरन के नाम की लिखी जर्सी को पकड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘केएल राहुल(कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान). यह सीजन पहले से ही स्पेशल लग रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)   



Source link

You Missed

Multiple suspects arrested in $102 million crown jewels heist at Paris’ Louvre
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस के लौवर में 102 मिलियन डॉलर की क्राउन ज्वेल्स चोरी मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

लूव्रे संग्रहालय में चोरी हुई राजकीय आभूषणों के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी…

पोटाश गन इस्तेमाल करके फंसीं तान्या, वीडिया वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज
Uttar PradeshOct 26, 2025

जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी चेतावनी-अब भेड़-बकरियां लेकर आएंगे दफ्तर।

फिरोजाबाद में जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी ये बड़ी चेतावनी फिरोजाबाद के…

Scroll to Top