IPL 2024, Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आम चुनावों के चलते इसके पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. अभी 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया गया है. इस टूर्नामेंट से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने एक बड़ा बदलाव करते हुए अपने नए उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को नए सीजन के लिए उपकप्तान बनाया गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
टीम ने किया सोशल मीडिया पोस्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस पोस्ट में एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें निकोलस पूरन और केएल राहुल पूरन के नाम की लिखी जर्सी को पकड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘केएल राहुल(कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान). यह सीजन पहले से ही स्पेशल लग रहा है.
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 29, 2024
क्रुणाल पांड्या हटे
क्रुणाल पांड्या को उपकप्तानी से हटा दिया गया है. बता दें कि पिछले सीजन कई मौकों पर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आए थे. आईपीएल 2023 में क्रुणाल ने 6 मैचों में टीम की कप्तानी भी थी. केएल राहुल चोटिल होकर बीच आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए थे. इसके बाद से ही क्रुणाल पांड्या को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लखनऊ की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही थी. हालांकि, टीम को एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल में 150+ का है स्ट्राइक रेट
बता दिए कि बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन का आईपीएल में 150+ का स्ट्राइक रेट है. आईपीएल 2023 में उनके कई बेहतरीन पारियां खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. पिछले आईपीएल सीजन में पूरन ने 15 मैचों में 62 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 358 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 172.95 का रहा. उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े. ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो पूरन ने 62 मैच खेलते हुए 1270 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 156.79 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 6 अर्धशतक भी जड़े हैं.



Source link