रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. नवाबों के शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सोमवार को स्मार्ट सिटी के लालबाग कार्यालय में मण्डलायुक्त डॉ.रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक हुई. इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि शहर के 200 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाये जा रहे है. इसके अलावा 55 स्कूलों का मरम्मत का काम चल रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत चारबाग से लेकर कई बड़े जंक्शन, जैसे-अवध इंजीनियरिंग कॉलेज और आईटी जैसे जंक्शन को भी स्मार्ट सिटी से जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि जंक्शन के सौन्दर्यीकरण के लिए तार, खम्भे को भी जोड़ा जा रहा है. इस बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी में हो रहे कामों के तहत वाई-फाई, हॉट स्पॉट, लाइटिंग, स्मार्ट रोड, लाइटिंग थीम बेस्ड पार्क, स्मार्ट क्लास, हेल्थ एटीएम और शहर में यूटिलिटी शिफ्टिंग समय से इन कामों को कराने के निर्देश दिये.
इस बैठक में अध्यक्ष लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड डॉ. रोशन जैकब ने चालू परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये. हेरिटेज एरिया में स्टोन बेंचेस को भी लगाने के लिए कहा. यहीं नहीं अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी के बुक स्कैनिंग और सिविल के कराये गए कामों की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली गई. बैठक में आगामी परियोजनाओं और अपने नागरिकों को नगरपालिका सेवाओं की आसान और लचीली सेवाएं प्रदान करने के बारे में भी चर्चा हुई है.
स्मार्ट सिटी कामों को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करने और तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) इंद्रमणि त्रिपाठी और पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त के साथी ही शुभी श्रीवास्तव मौजूद रहीं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 09:37 IST
Source link
Man to be Hanged for Repeatedly Raping his Minor Daughter in Tirunelveli
Tirunelveli: In a rare judgment on Wednesday, a special court for the exclusive trial of cases under the…

