रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूतलखनऊः हर साल त्योहारों पर यात्रियों को अपनी ट्रेन का प्लेटफार्म पता लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन इस बार इन दिक्कतों से यात्रियों को निजात मिल जाएगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि पूजा स्पेशल ट्रेनें तय प्लेटफार्मों से ही चलेंगी. रेलवे विभाग ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल का अध्ययन कर खाली पड़े प्लेटफार्मों की सूची बनाने का आदेश जारी कर दिया है. सभी ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गई है. रेलवे विभाग की ओर से कई ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जाने का आदेश दिया गया है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसके सपरा ने News18 local से हुई खास बातचीत में बताया कि दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में 20 अक्टूबर से भीड़ होना शुरू हो जाएगी. रेलवे इस दौरान 68 ट्रेनों का संचालन करेगा. सभी ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी. रेलवे ने अभी से दीपावली और छठ की तैयारी के लिए एडीआरएम आपरेशन के नेतृत्व में एक टीम बना दी है. यह टीम स्पेशल ट्रेनों की सफाई, पानी, मेंटनेंस, समय पर संचालन और वेटिंग लिस्ट की निगरानी कर रही है.
तीन नंबर तक के प्लेटफार्म आरक्षित करने का निर्णयउन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के लिए एक से तीन नंबर तक के प्लेटफार्म आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है. सबसे अधिक ट्रेनें दो और तीन नंबर प्लेटफार्मों से चलेंगी. वहीं, उन्होंने किसी भी ट्रेन का प्लेटफार्म न बदलने का आदेश भी दे दिया है.
यात्रियों को नहीं लगानी पड़ेगी लाइनइतना ही नहीं रेलवे अनारक्षित टिकट काउंटर भी बढ़ाने जा रहा है. इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. अगर आपको भी ट्रेन से सफर करना है त्योहारी मौसम में तो आप रेलवे विभाग की वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: AC Trains, Lucknow news, Railway NewsFIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 15:53 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…
