Uttar Pradesh

Lucknow: ऑटो रिक्शा से यात्रा करने वालों को लगेगा महंगाई का बड़ा झटका, बढ़ेगा किराया 



लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑटो रिक्शा से सफर करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. जल्द ही यहां ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ने वाला है. ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने किराया बढ़ाने की मांग की है. संघ को उम्मीद है कि शासन की ओर से जल्द किराया बढ़ाने की हरी झंडी मिलेगी. बता दें कि, लखनऊ में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एक बड़ा वर्ग है जो आवाजाही के लिए ऑटो रिक्शा पर निर्भर है. ऐसे में ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ने से लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ेगा.छात्र अनुराग सिंह ने बताया कि ऑटो चालकों के लिए देखा जाए तो यह फैसला सही है. इससे उन्हें जीवन-यापन में मदद मिलेगी, लेकिन छात्र-छात्राओं के लिए दिक्कत हो जाएगी क्योंकि हम माता-पिता से ही पैसे लेकर यात्रा करते हैं. वहीं, छात्रा झलक ने बताया कि अभी उनका जो किराया है वो लगभग 85 रूपए है. जब बढ़ जाएगा तो किराया 150 रुपये के ऊपर चला जाएगा. ऐसे में कॉलेज आने-जाने के लिए एक महीने का ऑटो किराया कॉलेज की फीस से ज्यादा हो जाएगा.वर्ष-2014 (फरवरी) की तुलना में वर्ष-2023 (जनवरी) में संचालन लागत में कुल वृद्धि- 9.816-4.694 = 5.122 है. अतः किराया होना चाहिए 6.39 (वर्तमान किराया)+ 5.122= 11.512, लेकिन संघ के द्वारा प्रस्तावित किराया प्रथम दो किलोमीटर या उसके अन्य भाग के लिए 25 रुपये है. उसके बाद एक किलोमीटर या उसके अन्य भाग के लिए 12 रुपया रात का किराया, दिन के किराये से 25 प्रतिशत अधिक हो और वेटिंग चार्ज दो रुपये प्रति मिनट होना चाहिए.फरवरी 2014 के बाद से नहीं बढ़ा है ऑटो रिक्शा किराया  ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ने बताया कि फरवरी 2014 के बाद ऑटो रिक्शा का किराया नहीं बढ़ाया गया है. आठ साल में महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है. सीएनजी महंगी हो गई है. गाड़ी की मरम्मत महंगी हो गई है. इसके अलावा, वाहन बीमा से लेकर चालक का वेतन तक सब कुछ प्रभावित हो रहा है. चालकों की जीविका चलती रहे इसीलिए किराया बढ़ाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को किराया बढ़ाए जाने का पत्र सौंपा जा चुका है. इसके अलावा, लखनऊ के दूसरे बड़े अधिकारियों से भी इसे लेकर मुलाकात हो चुकी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 21:03 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top