Uttar Pradesh

Lucknow News: यूपी बोर्ड के छात्रों से मिले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टॉपर्स को बांटे लैपटॉप



लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी बोर्ड (UP Board Resuts) के मेधावी छात्र- छात्राओं से मुलाकात की. लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर छात्रों से बीतचीत के बाद अखिलेश यादव ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटे. साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं. जिन्होंने अपने परिश्रम से अपने परिवार और समाज का मान सम्मान बढ़ाया.
अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो कुछ ही लोगों को लैपटॉप दे सकते हैं. अगर सरकार चाहे तो सभी बच्चों को लैपटॉप दिया जा सकता है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने 22 जून को यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से मुलाक़ात की थी. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और माध्यमिक शिक्षा विभाग का मंत्री गुलाबो देवी मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले एक कर मेधावी छात्र-छात्राओं से बातचीत की.
Sultanpur News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत से मचा कोहराम
इसके अलावा उन्होंने छात्रों के अभिभावक और शिक्षकों से भी मुलाकात की. उन्होंने अभिभावकों से घर में पढ़ाई का माहौल बनाने की अपील की. दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का बोर्ड रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया था. इस बार 10वीं में 88.18 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है, जबकि 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, Lucknow News Today, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 15:16 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

क्रिसमस-डे पर कानपुर में कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक डायवर्जन, वरना फंस जाएंगे!

Last Updated:December 24, 2025, 20:16 ISTKanpur News: क्रिसमस के अवसर पर कानपुर यातायात में बड़ा बदलाव किया गया…

Scroll to Top