Uttar Pradesh

Lucknow News: रो रहा था दो साल का आदित्य, पीटने लगा सौतेला पिता… इतना मारा होने लगी खून की उल्टी, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Last Updated:July 28, 2025, 10:04 ISTLucknow News: राजधानी लखनऊ में सौतेले पिता ने दो साल के मासूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बच्चे के रोने से बौखलाए पिता ने मासूम को इतना मारा कि उसे खून उल्टियां होने लगी. मां ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक…और पढ़ेंLucknow News: लखनऊ में सौतेले पिता ने दो साल के मासूम को पीट-पीटकर मार डाला हाइलाइट्सदो साल के मासूम आदित्य की पीट-पीटकर हत्या कीगोमतीनगर की बड़ी जुगौली में रूह कंपा देने वाली वारदातबच्चे के रोने से बौखलाए सौतेले बाप ने मासूम की हत्या कीलखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गोमतीनगर के बड़ी जुगौली इलाके में सौतेले पिता जगन्नाथ सैनी ने महज दो साल के मासूम आदित्य की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि मानवता को भी शर्मसार कर दिया.

पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम जगन्नाथ सैनी ने मामूली कहासुनी के बाद दो साल के आदित्य को बेरहमी से पीटा. आदित्य अपनी मां नंदिनी का सबसे छोटा बेटा था, जो नंदिनी के पहले पति राजेश से था. घटना के समय नंदिनी काम के सिलसिले में घर से बाहर गई थी. इस दौरान रो रहे आदित्य को जगन्नाथ ने इतनी बुरी तरह पीटा कि मासूम तड़पकर बेहोश हो गया और खून की उल्टियां करने लगा.

अस्पताल में मासूम को किया मृत घोषित

घटना की जानकारी मिलते ही नंदिनी तुरंत घर पहुंची और अपने बच्चे को लोहिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सौतेले पिता जगन्नाथ सैनी को हिरासत में ले लिया. जांच में सामने आया कि जगन्नाथ और नंदिनी की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. दोनों एक महीने पहले पंजाब से मजदूरी करके लखनऊ लौटे थे और गोमतीनगर के जुगौली में किराए के मकान में रह रहे थे. नंदिनी ने घरों में साफ-सफाई का काम शुरू किया था, जबकि जगन्नाथ को शक था कि नंदिनी के अपने पहले पति राजेश से फिर से संबंध स्थापित हो गए हैं. इस शक के चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था, जिसमें नंदिनी के बच्चों को लेकर भी तनाव रहता था. नंदिनी के पहले पति से तीन बच्चे थे, जिनमें आदित्य सबसे छोटा था.

पुलिस की कार्रवाई

गोमतीनगर पुलिस ने जगन्नाथ सैनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक (गोमतीनगर) ने बताया, “यह एक अत्यंत दुखद और क्रूर घटना है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस घटना के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था.”

नंदिनी का दर्द

नंदिनी, जो अपने सबसे छोटे बेटे को खो चुकी है, सदमे में है. उसने बताया कि जगन्नाथ शुरू से ही उसके बच्चों को लेकर नाराज रहता था और अक्सर उनसे झगड़ा करता था. उसने कहा, “मैं काम पर गई थी, मुझे नहीं पता था कि मेरे बच्चे के साथ ऐसा होगा. मैं अपने बेटे को वापस नहीं ला सकती, लेकिन मैं चाहती हूं कि दोषी को सजा मिले.”Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshरो रहा था दो साल का आदित्य, पीटने लगा सौतेला पिता… इतना मारा कि हो गई मौत

Source link

You Missed

ICAR gags scientists after row over performance of two new GE rice varieties
Top StoriesNov 23, 2025

भारतीय कृषि अनुसंधान council (ICAR) ने वैज्ञानिकों को चुप कराया है जिन्होंने दो नए जीन-मॉडिफाइड चावल किस्मों की प्रदर्शन पर विवाद किया था।

नई दिल्ली: भारतीय कृषि अनुसंधान council (ICAR) ने जीन एडिटेड (GE) चावल किस्मों से संबंधित हाल ही में…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

अयोध्या समाचार: ध्वजा रोहण के बाद अब रामनगरी भरेगी आर्थिक उड़ान, यूपी की अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल

अयोध्या की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी 25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण से अयोध्या: राम नगरी में…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Scroll to Top