Uttar Pradesh

Lucknow News: रिटायर्ड बैंक कैशियर को सात दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, फिर ठग लिए 28 लाख

Last Updated:July 27, 2025, 06:24 ISTLucknow News: लखनऊ में रिटायर्ड बैंक कैशियर नरेंद्र मिश्रा को साइबर ठगी में फंसाकर 28.45 लाख रुपये की ठगी की गई. जालसाज ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. पुलिस जांच में जुटी है.लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड बैंक कैशियर नरेंद्र मिश्रा को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट में रखकर सात दिनों तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और 28.45 लाख रुपये की ठगी कर डाली.

पीड़ित नरेंद्र मिश्रा वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक से रिटायर हुए थे. 28 जून को दोपहर तीन बजे उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को जम्मू-कश्मीर एटीएस का चीफ बताने वाले व्यक्ति ने वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की. कॉल करने वाले ने पुलिस की वर्दी पहने हुए अपनी प्रोफाइल फोटो और वीडियो के जरिए विश्वसनीयता जताई और नरेंद्र मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए.

जालसाज ने दावा किया कि नरेंद्र मिश्रा के मोबाइल से कुछ गुप्त दस्तावेज पाकिस्तान के नंबरों पर भेजे गए हैं और उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने वाला है. जांच के नाम पर उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा गया, यानी उन्हें किसी से बातचीत करने, बाहर जाने या किसी तरह की सूचना साझा करने से रोका गया.

डरे और सहमे नरेंद्र मिश्रा ने खुद को निर्दाेष साबित करने के लिए जालसाज के कहने पर दो बार में कुल 28.45 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दिए. ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत लखनऊ साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस मोबाइल नंबरों, बैंक खातों और कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. इस घटना ने एक बार फिर साइबर अपराध के बढ़ते खतरे और उससे जुड़ी सावधानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshरिटायर्ड बैंक कैशियर को सात दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, फिर ठग लिए 28 लाख

Source link

You Missed

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

7,000 मेहमान, PAC-RAF तैनात…24-25 नवंबर को अयोध्या में आम लोगों की बुकिंग्स कैंसिल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था…

Scroll to Top