Last Updated:December 24, 2025, 15:10 ISTPM Narendra Modi in Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लखनऊ दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के दुआरे को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. रूट डायवर्जन आज रात 12 बजे से लागू होगा.ख़बरें फटाफटLukcnow News: लखनऊ दौरे पर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने लखनऊ आ रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बसंतकुंज योजना क्षेत्र में 65 एकड़ में बने कमल के आकार वाले इस स्थल के निर्माण पर करीब 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. लोकार्पण समारोह में लगभग डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है. प्रधानमंत्री के आगमन और कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में पोस्टर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं आज रात से डायवर्जन किया जा रहा है.
राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सबसे बड़ी खासियत यहां स्थापित भव्य प्रतिमाएं हैं. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं यहां स्थापित की गई हैं. लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, अन्य वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग भी शामिल होंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इतनी बड़ी भीड़ और कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे इलाके में पैनी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा में 18 पुलिस उपायुक्त, 26 अपर पुलिस उपायुक्त, 80 सहायक पुलिस आयुक्त, 189 इंस्पेक्टर, 1367 दरोगा, 214 महिला दरोगा, 4312 सिपाही और 997 महिला सिपाही तैनात हैं. इसके अलावा 18 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी आरएएफ, 8 बम निरोधक दस्ता, एनएसजी और एटीएस की टीमें, एंटी ड्रोन, एंटी माइन और एंटी सबोटाज टीमें भी मौजूद रहेंगी. क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है और अतिरिक्त पुलिस बल रिजर्व में रखा गया है.
स्कूल बंद, ट्रैफिक डायवर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण कार्यक्रम को चलते राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास के 126 विद्यालय आज और कल बंद रहेंगे. स्कूलों के भवनों को प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए रिजर्व किया गया है ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आज रात 12 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक शहर के कई मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा. मलिहाबाद चौराहा, मुंजासा तिराहा और बाजनगर किसान पथ जैसे इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. आपात स्थिति में एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन और शव वाहन को अनुमति दी जाएगी. बाहरी जिलों से आने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक संबंधी जानकारी के लिए कंट्रोल नंबर 9454405155 जारी किया गया है.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 24, 2025, 15:10 ISThomeuttar-pradeshPM नरेंद्र मोदी का लखनऊ दौरा.. लखनऊ में 126 स्कूल बंद, आज रात से रूट डायवर्जन

