Last Updated:May 22, 2025, 19:40 ISTLucknow Latest News: लखनऊ एटीएस ने दिल्ली से मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. हारुन का ताल्लुक पाकिस्तान उच्चायोग के मुजम्मल हुसैन से था. मुजम्मल को देश छोड़ने का आदेश दिया …और पढ़ेंपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला मोहम्मद हारूनहाइलाइट्समोहम्मद हारून पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए गिरफ्तार.हारून का ताल्लुक पाकिस्तान उच्चायोग के मुजम्मल हुसैन से था.मुजम्मल हुसैन को देश छोड़ने का आदेश दिया गया.लखनऊ: एटीएस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है Anti-Terrorism Squad ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके से मोहम्मद हारुन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. हारुन नई दिल्ली का रहने वाला है और स्क्रैप का काम करता है. एटीएस के मुताबिक, हारून का ताल्लुक पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी मुजम्मल हुसैन से था. दोनों मिलकर वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे. इतना ही नहीं, हारून ने देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भी पाकिस्तान के लोगों को भेजीं थी. इन सूचनाओं का इस्तेमाल मुजम्मल ने भारत को अस्थिर करने और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया.
हारुन का है पाकिस्तान से कनेक्शन जांच में पता चला कि हारून की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है, जिसके चलते वह बार-बार वहां आता-जाता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात मुजम्मल से हुई. हारून ने वीजा के नाम पर कई लोगों से पैसे लिए और अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करवाई. मुजम्मल के कहने पर उसने ये खाते भी उपलब्ध करवाए. इन खातों में जमा पैसों को हारून कमीशन लेकर नगद में मुजम्मल के बताए लोगों तक पहुंचाता था. हैरानी की बात ये है कि इस रकम का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में हो रहा था.
मुजम्मल हुसैन को देश छोड़ने का फरमान जारीइस घटना के बाद मुजम्मल हुसैन को देश छोड़ने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन इस पूरे मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. हारून की गिरफ्तारी के बाद एटीएस अब इस नेटवर्क के और कड़ियों की तलाश में जुट गई है. एटीएस की टीम ने बताया कि इस जासूसी के मामले में जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं. सरकार ने इस गिरफ्तारी को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम बताया है.इस पूरे मामले से यह साफ हो गया है कि देश की सुरक्षा के लिए हर खतरे पर नजर रखी जा रही है और ऐसे संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें ताकि देश की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला मोहम्मद हारून गिरफ्तार, ATS ने दबोचा, जानिए