Last Updated:January 22, 2026, 09:09 ISTLucknow News: राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला आसिफ अपने दोस्त के साथ उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है और उन्हें शक है कि उसका धर्मांतरण करवाया कर निकाह करने की तैयारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की बरामदी में जुटी है.ख़बरें फटाफटलखनऊ में सामने आया लव जिहाद का मामला लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों ने पूर्व पड़ोसी आसिफ पर एफआईआर दर्ज कराई है और इसे ‘लव जिहाद’ करार देते हुए धर्मांतरण की आशंका जताई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
परिवार के अनुसार, छात्रा 18 जनवरी को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास पूछताछ शुरू की. जांच के दौरान आसिफ और उसके साथी शमशाद का नाम सामने आया. आरोप है कि बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला लखनऊ के एक नर्सिंग होम में काम करता है. वह और उसका दोस्त छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया.
परिजनों ने बताया कि आसिफ उनके पूर्व पड़ोसी थे और छात्रा से संपर्क में था. उन्होंने थाना चिनहट में आसिफ के खिलाफ नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. एफआईआर में ‘लव जिहाद’ का जिक्र करते हुए परिवार ने कहा कि आरोपी का इरादा छात्रा को धर्म परिवर्तन कराने का हो सकता है.
छात्रा के इंस्टाग्राम आकउंट से परिवार को धमकी
मामले में एक और गंभीर बात सामने आई है कि छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से पीड़ित परिवार को धमकी भरे संदेश भी भेजे गए हैं. परिवार ने इसे आरोपी पक्ष की ओर से दबाव बनाने की कोशिश बताया है. थाना चिनहट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी आसिफ और उसके साथी शमशाद की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है. छात्रा की सुरक्षित बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. परिजन छात्रा की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं.
About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2026, 09:09 ISThomeuttar-pradeshनाबालिग छात्रा को अगवा कर करवाया धर्मांतरण.. लखनऊ में लव जिहाद का आरोप

