Uttar Pradesh

लखनऊ समाचार: लखनऊ में लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से गैंगरेप, चार दिन तक बंधक बनाकर रखा, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से गैंगरेप, चार दिन तक बंधक बनाकर रखा

लखनऊ में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा के साथ कार में लिफ्ट देने के बहाने एक फ्लैट में ले जाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों अंशुमान और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. आरोपियों में एक एलएलबी का छात्र है और दूसरा कारपेंटर का काम करता है.

जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर की रात छात्रा नाराज होकर घर से निकली थी. इसी दौरान कार सवार दो युवक और एक युवती ने उसे लिफ्ट दी. थोड़ी दूर जाने के बाद युवती कार से उतर गई, जिसके बाद दोनों युवकों ने छात्रा को एक फ्लैट में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. छात्रा के मुताबिक, तीनों आरोपी एक-दूसरे को अंशुमान, जुनैद और शिवांश के नाम से बुला रहे थे.

घटना के बाद जुनैद ने छात्रा को चार दिन तक एक घर में बंधक बनाकर कई बार रेप किया. 18 अक्टूबर को आरोपी उसे कुर्सी रोड पर छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घर लौटने के बाद छात्रा डर के कारण पुलिस को कुछ नहीं बता पाई.

19 अक्टूबर को आरोपी जुनैद ने छात्रा को फोन और मैसेज कर धमकाया, जिसके बाद उसने परिजनों को पूरी घटना बताई. 22 अक्टूबर को परिजनों ने मंडियाव थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंशुमान और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, अंशुमान एक निजी यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र है, जबकि जुनैद कारपेंटर का काम करता है. बताया जा रहा है कि अंशुमान के पिता पुलिस विभाग में वायरलेस सेक्शन में कार्यरत हैं. पुलिस तीसरे आरोपी शिवांश की तलाश में दबिश दे रही है और घटना में शामिल युवती से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया है.

You Missed

Indian national working as staff nurse jailed for molesting male visitor at Singapore hospital
Mauritius Man Returns to Ancestral Odisha for Spiritual Homecoming
Top StoriesOct 25, 2025

मॉरीशस का व्यक्ति अपने पूर्वजों के प्राचीन ओडिशा में आत्मिक घर वापसी के लिए वापस आता है

रामरूप के पूर्वज, जिन्हें जगन्नाथ परिवार के नाम से जाना जाता है, ब्रिटिश शासनकाल के दौरान जजपुर से…

Scroll to Top