Uttar Pradesh

Lucknow News: लखनऊ की इस नामी कुल्फी वाले के यहां CGST की बड़ी छापेमारी, टैक्स स्लैब में गड़बड़ी का आरोप

Last Updated:July 25, 2025, 08:23 ISTLucknow News: लखनऊ के नामी प्रकाश कुल्फी के ठिकानों पर CGST विभाग की टीम ने छापेमारी की. प्रकाश कुल्फी के पांच ठिकानों पर यह छापेमारी की गई. टैक्स सल्ब में गड़बड़ी के आरोप में तीन ने यह छापेमारी की. Lucknow News: प्रकाश कुल्फी के ठिकानों पर CGST की बड़ी रेड हाइलाइट्सलखनऊ में प्रकाश कुल्फी के ठिकानों पर CGST की बड़ी छापेमारीटैक्स स्लैब में गड़बड़ी के आरोप में CGST की टीम ने 5 ठिकानों पर की रेडCGST की टीम पाने साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले गई साथलखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) विभाग ने शहर की प्रसिद्ध मिठाई और कुल्फी ब्रांड प्रकाश कुल्फी के पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई अमीनाबाद, चौक, गोमतीनगर, आलमबाग और कंपनी के मुख्य कार्यालय पर की गई. CGST की टीम ने टैक्स क्लासिफिकेशन और प्रोडक्ट दस्तावेजों में गड़बड़ी की आशंका के चलते यह कदम उठाया.

जांच के दौरान CGST अधिकारियों ने पाया कि प्रकाश कुल्फी, जो मिल्क प्रोडक्ट्स और आइसक्रीम जैसे उत्पाद बेचती है, कई उत्पादों के बावजूद केवल एक श्रेणी के तहत टैक्स जमा कर रही थी. विभिन्न उत्पादों के लिए अलग-अलग टैक्स स्लैब लागू होने के बावजूद, कंपनी ने सभी उत्पादों पर एक समान टैक्स स्लैब का उपयोग किया, जिससे टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों ने दुकानों और गोदामों से बिक्री और टैक्स से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं.

दस्तावेज जब्त, नोटिस जारी

CGST की टीम ने प्रकाश कुल्फी के सभी प्रमुख ठिकानों पर गहन जांच की और टैक्स रिटर्न से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया. सूत्रों के अनुसार, जांच में प्रोडक्ट क्लासिफिकेशन में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं. कार्रवाई के बाद कंपनी को नोटिस जारी किया गया है, और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में लगभग दो करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की आशंका है.

प्रकाश कुल्फी का पक्ष

प्रकाश कुल्फी के प्रतिनिधि विक्की ने इस कार्रवाई को रूटीन जांच करार दिया है. उन्होंने कहा, “यह कोई छापेमारी नहीं थी, बल्कि एक सामान्य प्रक्रिया थी. हमने CGST टीम को सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए और पूरा सहयोग किया. अफवाहों पर ध्यान न दें.” हालांकि, CGST विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshलखनऊ की इस नामी कुल्फी वाले के यहां CGST की बड़ी छापेमारी, टैक्स चोरी का शक

Source link

You Missed

Delhi Police bust ISI-backed international arms module, seize Special Forces-grade weapons
Top StoriesNov 23, 2025

दिल्ली पुलिस ने आईएसआई समर्थित अंतर्राष्ट्रीय हथियार मॉड्यूल को तोड़ा, विशेष बलों की ग्रेड हथियार जब्त किए

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसका…

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

Scroll to Top