05 कैसरबाग में दो गेट हैं, जिन्हें लाखी दरवाजा कहते हैं. 1850 में नवाब वाजिद अली शाह ने दोनों दरवाजे बनवाए थे. एक लाख रुपए का इसमें खर्चा आया था, इसलिए इनका नाम लाखी दरवाजा रखा गया. अंग्रेजों का शासन होने के बाद 13 मार्च 1857 की रात आठ बजे नवाब वाजिद अली शाह इसी गेट से अवध को छोड़ कर गए थे. इस गेट पर जनता अपने ‘जाने आलम को देखने के लिए खड़ी हुई थी. पूरी जनता रो रही थी. जब जनता को गले लगाकर बग्घी पर नवाब वाजिद अली शाह चढ़े थे, तो इसी दरवाजे के नीचे उन्हें ठोकर भी लगी थी. लोगों ने दुआ की थी कि वाजिद अली शाह को दोबारा राजगद्दी मिल जाए, लेकिन इन दरवाजों से होकर गुजरे वाजिद अली शाह को इस शहर का मुंह देखना नसीब दोबारा नहीं हुआ.
Source link
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य, दो मंत्रियों को स्थानीय निकाय चुनावों में बिना विरोध के चुना गया, विपक्ष ने दावा किया है कि चुनाव में अनियमितता हुई है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के परिवार के सदस्यों और राज्य सरकार में दो अन्य मंत्रियों के परिवार…

