लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के आशियाना में फूड डिलीवरी ब्वॉय की जाति पूछकर उससे खाना लेने से मना करने का मामला सामने आया है. दरअसल शहर के किला मोहम्मदी इलाके में रहने वाले विपिन कुमार रावत एक निजी कंपनी में एसी टेक्नीशियन हैं. इसके साथ वह जोमैटो कंपनी में पार्ट टाइम डिलीवरी ब्वॉय का काम भी करते हैं.
विपिन कुमार रावत शनिवार रात आशियाना सेक्टर एच में अजय सिंह के घर पर खाने के ऑर्डर की डिलीवरी देने गए थे. उनका आरोप है कि ऑर्डर देते समय दरवाजे पर आए एक शख्स ने उनका नाम पूछा. जैसे ही उन्होंने अपना नाम विपिन कुमार रावत बताया तो उस शख्स ने उनको जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए दलित के हाथ से खाना लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद ऑर्डर कैंसिल करने की बात कहने पर वह भड़क गया और उसने मुंह पर तंबाकू थूक दिया.
विरोध करने पर 10-12 लोग ने पीटाविपिन रावत के मुताबिक, विरोध करने पर घर के अंदर से 10-12 लोग बाहर निकले और मेरे साथ मारपीट की. इस दौरान मैं मौके पर अपनी बाइक छोड़कर भागने पर मजबूर हो गया. इसके बाद विपिन ने यूपी 112 को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विपिन को उसकी बाइक वापस दिलाई. वहीं, डिलीवरी ब्वॉय ने पूरी घटना की आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जबकि आशियाना इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने बताया कि विपिन कुमार रावत की तहरीर पर अजय सिंह, अभय सिंह और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा ,धमकाने और एससी/एसटी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, विपिन के हाथ और पैर में चोटें आने की भी खबर है.
वहीं, इस पूरे मामले पर आरोपियों का कहना है कि उनके घर में खाना बनाने का काम एक दलित महिला ही करती है. डिलीवरी ब्वॉय विपिन कुमार रावत पर गलती से थूक की छीटें पड़ गई थीं जिस पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Lucknow Police, ZomatoFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 23:20 IST
Source link
Aditya Dhar, Ranveer Singh’s Dhurandhar Crosses Rs 500 Crore Mark At The Box Office
Aditya Dhar’s directorial Dhurandhar, featuring Ranveer Singh in the lead role, has crossed the Rs 500 crore mark…

